Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

300 करोड़ की लागत से बनेंगी सड़कें

  • पीएम ग्रामीण योजना: आयुक्त की अध्यक्षता में संपन्न हुयी मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मंडलीय विकास कार्यों की आयुक्त सभागार में आहुत समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने आईजीआरएस एवं विकास कार्यों में रैकिंग में सुधार करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने गंगा नदी के किनारे स्थित जनपदो में गंगा आरती कराने के लिए कहा।

उन्होने मंडलीय अधिकारियो से कहा कि मंडल में कार्यों के संबंध में आख्या लेने के लिए बनाये गये प्रोफार्में में एकरूपता होनी चाहिए। उन्होने इस अवसर पर 37 एजेंडा बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की व आवष्यक दिशा निर्देश दिये। वहीं उप निदेशक समाज कल्याण के बैठक में अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिये।

आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने सरकारी अस्पतालों में संस्थागत प्रसव कम होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि संसाधन व सुविधाएं होने पर भी संस्थागत प्रसव अपेक्षाकृत कम है। उन्होंंने इसमें सुधार के लिए कहा। उन्होंने अपर निदेशक स्वास्थ्य से कहा कि वह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकों में कन्या सुमंगला योजना की भी समीक्षा करें।

बैठक के दौरान आयुक्त के संज्ञान में आया कि मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं के संदर्भ में 80 परियोजनाओं में से 27 पर कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष प्रक्रियाधीन है। रुपये 50 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं में मंडल में 16 परियोजनाओं में से एक पर कार्य पूर्ण हो चुका है।

बैठक के दौरान आयुक्त के संज्ञान में आया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनान्तर्गत मंडल में रुपये 300 करोड़ की सड़कें स्वीकृत हुयी है। पुरानी छह सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। संयुक्त विकास आयुक्त डा. आरके गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत 4921 लक्ष्य के सापेक्ष 4860 बन चुके हैं।

कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत मंडल में 23749 लाभान्वित लाभार्थियों को रुपये 425.440 लाख दिये गये हैं। मंडल में गन्ना मूल्य का 87.43 प्रतिशत भुगतान करा दिया गया है।

इस अवसर पर रुपये 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों, मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं के कार्यों, रुपये 50 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं, सांसद निधि के कार्यों, अमृत योजना, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, पेंशन योजनाएं, छात्रवृत्ति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी आदि पर विस्तार से चर्चा की गयी व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर सीडीओ गाजियाबाद अस्मिता लाल, बुलंदशहर अभिषेक पांडेय, गौतमबुद्ध नगर अनिल कुमार सिंह, हापुड़ उदय सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img