Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutखंदावली में चचेरे भाई ने रखा था बैग में तमंचा

खंदावली में चचेरे भाई ने रखा था बैग में तमंचा

- Advertisement -
  • दो गिरफ्तार, तमंचा रखने वाला आरोपी फरार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव खंदावली में एक घर में खड़ी बाइक के बैग में सिपाही द्वारा तमंचा रखने की घटना का खरखौदा पुलिस ने खुलासा कर दिया। खुलासे में पुलिस ने जानकारी दी कि तमंचा सिपाहियों ने नहीं बल्कि युवक के चचेरे भाई ने उसे मुकदमे में फंसाने की साजिश रची थी। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया।

पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया कि 26 सितम्बर को खरखौदा क्षेत्र के गांव खंदावली में रोहित त्यागी पुत्र अशोक त्यागी की मोटरसाइकिल के बैग में तमंचा रखने के आरोप में दो सिपाही संतोष व दिनेश को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया था। एसपी देहात ने बताया कि तमंचा सिपाही द्वारा न रखकर रोहित के चचेरे भाई वैभव त्यागी पुत्र रामदत्त त्यागी निवासी खंदावली द्वारा अपने गांव के दो साथियों की मदद से रखा था।

वह रोहित को अपराधिक मुकदमे में फंसाना चाहता था। जिसके चलते उसने प्लॉन बनाया कि क्यों न रोहित को तमंचा रखने के आरोप में फंसाकर जेल भेज दिया जाये। रोहित के पिता अशोक का अपने भाई रामदत्त व आदेश के साथ पैतृक जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रोहित ने एक दिन वैभव त्यागी की अवैध तमंचे के साथ फोटो सहित शिकायत पुलिस से की थी। इसलिए वैभव त्यागी ने गांव के शुभम त्यागी व योगेश उर्फ मंटू के साथ यह प्लॉन बनाया कि रोहित हमें फंसाये इससे पहले ही हम उसे किसी मुकदमें में फंसा देंगे।

रोहित के चचेरे भाई वैभव त्यागी ने उसे फंसाने के लिए साजिश रची। जिस दिन रोहित अपने पुराने घर पर मौजूद था। उसकी टीवीएस मोटरसाइकिल घर के बाहर रास्ते में खड़ी थी। तभी वैभव ने रोहित की मोटरसाइकिल के बैग में तमंचा रख दिया। योगेश रास्ते में खड़े होकर आने जाने वाले लोगों की निगरानी करता रहा। वैभव ने गांव के शुभम से पुलिस को सूचना देने के लिए कहा। इस पर शुभम ने धीरखेड़ा चौकी इंचार्ज को रोहित की मोटरसाइकिल के बैग में तमंचा रखे होने की सूचना दी।

चौकी इंचार्ज से कहा गया कि धनौटा से खंदावली आया है। चौकी इंचार्ज लक्ष्मण सिंह ने सिपाही संतोष और दिनेश को गांव के रोहित के पास तमंचा होने की सूचना दी। दोनों सिपाही फैं टम से गांव पहुंचे। जहां रास्ते में खड़े वैभव त्यागी और योगेश ने दोनों सिपाही को रोहित के घर के बारे में जानकारी दी। दोनों सिपाही रोहित के घर पहुंचे और रोहित के बारे में पूछा। वहां जाकर उन्होंने एक बाइक के बैग की तलाशी ली तो उसमें तमंचा मिला।

एसपी देहात ने बताया कि शुभम और वैभव की दोस्ती है। शुभम गांव में प्रधानी का चुनाव लड़ना चाहता था। एक दिन रोहित ने एक टवीट कर दिया था कि गांव में इस नंबर की गाड़ी में बदमाश घूम रहे हैं। वह गाड़ी शुभम की थी। जिस पर शुभम रोहित से रंजिश रखे था। इसलिए वह वैभव के साथ मिल गया और रोहित को फंसाने की योजना बना डाली। पुलिस ने शुभम त्यागी निवासी खंदावली व योगेश उर्फ मंटू निवासी खंदावली को साजिश रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वहीं वैभव त्यागी फरार है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments