Tuesday, July 15, 2025
- Advertisement -

पागल कौन

 

Amritvani 14

 


हमारे गांव में एक फकीर घूमा करता था, उसकी सफेद लंबी दाढ़ी थी और हाथ में एक मोटा डंडा रहता था। चिथड़ों में लिपटा उसका ढीला-ढाला और झुर्रियों से भरा बुढ़ापे का शरीर। कंधे पर पैबंदों से भरा झोला लिए रहता था। वह बार-बार उस गठरी को खोलता, उसमें बड़े जतन से लपेटकर रक्खे रंगीन कागज की गड्डियों को निकालता, हाथ फेरता और पुन: थेले में रख देता। जिस गली से वह निकलता, जहां भी रंगीन कागज दिखता बड़ी सावधानी से वह उसे उठा लेता, कोने सीधे करता, तह कर हाथ फेरता और उसकी गड्डी बना कर रख लेता। फिर वह किसी दरवाजे पर बैठ जाता और कागजों को दिखाकर कहा करता, ये मेरे प्राण हैं। कभी कहता, ये रुपये हैं। इनसे गांव के गिर रहे अपने किले का पुनर्निर्माण कराऊंगा। फिर अपनी सफेद दाढ़ी पर हाथ फेरकर स्वाभिमान से कहता, उस किले पर हमारा झंडा फहरेगा और मैं राजा बनूंगा। गांव के बालक उसे घेरकर खड़े हो जाते और हंसा करते। कहते, पागल है, तभी तो रंगीन रद्दी कागजों से किले बनवाने की बात कर रहा है। मुझे अनुभूति हुई कि हम भी तो वही करते है। उस फकीर की तरह हम भी रंग बिरंगे कागज संग्रह करने में व्यस्त है और उनसे दिवास्वप्न के किले बनाने में संलग्न हैं। पागल तो हम हैं। जिन सुखों के पीछे बेतहाशा भाग रहे हैं, अन्तत: हमें मिलता ही नहीं। सारे ही प्रयास निर्रथक स्वप्न होते हैं। फकीर जैसे हम संसार के प्राणियों से कहता है, तुम सब पागल हो, जो माया में लिप्त, तरह-तरह के किले बनाते हो और सत्ता के सपने देखते रहते हो, इतना ही नही अपने पागलपन को बुद्धिमत्ता समझते हो ऐसे फकीर हर गांव- शहर में घूमते हैं, किंतु हमने अपनी आंखों पर पट्टी बांध रखी है और कान बंद कर लिए हैं। इसी से न हम यथार्थ को देख पाते हैं, न समझ पाते हैं। वास्तव में पागल वह नहीं, हम हैं।


janwani address 166

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...

Tech News: भारत में Tesla की एंट्री, Model Y के साथ शुरू हुआ सफर, Tessie App भी हुआ लॉन्च

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Bijnor News: पशुओं के लिए चारा लेने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला

जनवाणी संवाददाता |चांदपुर: थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव...
spot_imgspot_img