Tuesday, July 8, 2025
- Advertisement -

क्राइम ब्रांच की टीम लौटी खाली हाथ

  • खर्च हुए लाखों रुपये, बार्डर से साढ़े 300 किलोमीटर पहाड़ पर है आरोपी का गांव
  • नेपाल पुलिस ने कहा, वीर बहादुर नेपाल नहीं आया

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कमला नगर निवासी बिल्डर प्रदीप गुप्ता उर्फ पिंकी के घर हुई करोड़ों की चोरी का आरोपी नेपाली नौकर वीर बहादुर के नेपाल जाने की संभावना पर उस वक्त विराम लग गया जब नेपाल पुलिस ने क्राइम ब्रांच को तकनीकी तौर पर जानकारी देते हुए बताया कि बहादुर वारदात के बाद नेपाल नहीं आया है। क्राइम ब्रांच की टीम लाखों रुपये खर्च करके आरोपी को पकड़ने के लिये नेपाल में डेरा डाले थी लेकिन आरोपी हाथ न लगने के कारण वापस लौट आई।

टीपी नगर थाने के नजदीक रहने वाले बिल्डर व ट्रांसपोर्टर प्रदीप गुप्ता उर्फ पिंकी दिल्ली अपनी बेटी सांची गुप्ता की सगाई में गए थे। तभी आवास पर कार्यरत नेपाली नौकर वीर बहादुर 10 लाख रुपये नगद और 80 लाख की कीमत के जेवरात लेकर फरार हो गया था। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने चोरी की वारदात को खोलने के लिये क्राइम ब्रांच समेत पांच टीमें और लगाई है।

12 5

पुलिस की एक टीम नेपाली नौकर वीर बहादुर के दिल्ली के पते वाले आधार कार्ड के आधार पर दिल्ली गई थी। उस पते पर रहने वाले लोगों ने बताया कि इस नाम का कोई भी व्यक्ति नहीं रहता है। पुलिस ने नेपाल के रहने वाले लोगों की बस्ती में जाकर भी वीर बहादुर की फोटो दिखाई लेकिन कोई भी इसे पहचानने में सफल नहीं हुआ। पुलिस का मानना है कि वीर बहादुर ने फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनवाया और एजेंट के जरिये नौकरी हासिल की थी।

बाद में पुलिस की टीम नेपाल गई और दस दिन तक डेरा डाले रही। पुलिस टीम ने नेपाली दूतावास से भी बात की लेकिन बात नहीं बनी। एसएसपी ने बताया कि नेपाली पुलिस ने बताया है कि वीर बहादुर के नेपाल में होने के संकेत नहीं मिले हैं। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है लेकिन टीम वापस लौट आई है।

शादी के दो दिन बाद लुटेरी दुल्हन नकदी और जेवरात लेकर फरार

कंकरखेड़ा: शादी होने के दो दिन बाद ही लुटेरी दुल्हन ससुराल से लाखों के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गई। पीड़ित लगभग डेढ़ महीने से दुल्हन के घर पर जा रहा है, लेकिन वहां पर लगातार ताला लटका मिल रहा है। गैंग के सदस्यों के मोबाइल नंबर भी बंद आ रहे हैं। पीड़ित ने दो दिन पूर्व थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने शादी कराने वाले एक बिचौलिए को हिरासत में ले लिया है।

सरधना थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवक की शादी लगभग दो महीने पूर्व कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के दायमपुर गांव निवासी तलाकशुदा महिला से हुई थी। पीड़ित के अनुसार उनके एक रिश्तेदार ने ही महिला के परिवार से मुलाकात करवाई थी। रिश्तेदार ने महिला के परिवार को गरीब बताते हुए डेढ़ लाख रुपये में रिश्ता तय करवाया था। पीड़ित का आरोप है कि शादी के दो दिन बाद महिला ने अपने मामा की मौत हो जाने की बात कही थी। जिसके बाद महिला अपने घर आ गई थी।

11 6

पीड़ित ने अपनी घर की अलमारी चेक की। अलमारी में से लाखों रुपये कीमत के गहने व 40 हजार रुपये गायब थे। युवक ने महिला से संपर्क करने का प्रयास किया था, लेकिन महिला व उसके परिवार का फोन बंद आ रहा था। जिसके बाद शक होने पर युवक ने घर जाकर देखा तो ताला लटका मिला था। पीड़ित युवक ने महिला के परिवार के बारे में जानकारी जुटाई। युवक को पता चला कि यह लोग हस्तिनापुर के रहने वाले हैं।

काफी समय से गांव में किराए पर रह रहे हैं। ग्रामीणों की बात सुनकर युवक के पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित लगभग डेढ़ महीने तक रोजाना गांव में महिला के घर आ रहा था, लेकिन महिला व उसके परिवार का सुराग नहीं लग रहा था। दो दिन पूर्व पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक बिचौलिए को हिरासत में ले लिया। पकड़ा गया युवक पूर्व में भी ऐसे ही एक मामले में जेल जा चुका है।

नकली मां-बाप बनाकर दिया घटना को अंजाम

पीड़ित के अनुसार घटना के बाद परिवार की जानकारी जुटाई। जिसमें पीड़ित को पता चला कि मां-बाप, भाई-बहन व अन्य रिश्तेदार सब नकली थे। ग्रामीणों की बात सुनने के बाद युवक के होश उड़ गए थे। जिसके बाद पीड़ित युवक परिजनों संग हस्तिनापुर पहुंचा। मगर हस्तिनापुर से भी महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

स्मृति तेज करने के लिए छात्र क्या करें

एक बार में कई काम करने की कोशिश मस्तिष्क...

आनंद कहां है

आप अपनी खुशी को बाहर किसी विशेष स्थिति में...

DSSSB भर्ती 2025: 10वीं, ग्रेजुएट और पीजी के लिए निकली 2119 वैकेंसी, आज से आवेदन शुरू

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

पीढ़ियों के आर्थिक विकास के लिए

प्रगति के सोपान चढ़ते हुए उन्होंने जब अपनी उन्नति...
spot_imgspot_img