Monday, May 5, 2025
- Advertisement -

महिला से कूर्रता की सारी हदें की पार

  • नग्न कर की पिटाई, पुलिस पर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का आरोप, एसएसपी से की शिकायत

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: सरधना के एक गांव में दबंगों ने महिला के साथ कू्ररता की सारी हदें पार कर दी। आरोप है कि महिला को घर से घसीटते हुए श्मशान घाट ले गए। जिसके बाद आरोपियों ने उसे नग्न करके बेरहमी से पिटाई की। इतना ही नहीं वो सारी कू्ररता की जो शब्दों में बयां भी नहीं की जा सकती हैं।

ग्रामीणों ने बर्बता देखी तो पुलिस को सूचना की। जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। आरोप है कि पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पल्ला झाड़ लिया। यहां तक की एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। सोमवार को पीड़ित पक्ष ने एसएसपी के दरबार में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई।

30 1

सरधना के एक गांव निवासी युवक ने बताया कि वह बाहर नौकरी करता है। घर पर उसकी पत्नी अकेली रहती है। उ नका परिवार के कुछ लोग उनसे रंजिश रखते हैं। बीती तीन जून की रात को उसकी पत्नी कमरे में सो रही थी। आरोप है कि तभी दबंग वहां पहुंचे और महिला पर हमला कर दिया।

महिला के साथ वह सब हुआ जिसकी कल्पना करके भी रूह कांप जाए। आरोपी महिला को घसीटते हुए श्मशान घाट ले गए। जहां उसे नग्न करके बेरहमी से पिटाई की। उसके आगे महिला के साथ हुई बर्बता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। ग्रामीणों ने यह सब देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस व ग्रामीणों के आने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए।

आरोप है कि महिला के हत्या की योजना थी। पुलिस ने महिला की सीएचसी में डॉक्टरी कराई। जिसके बाद महिला पक्ष ने उसे उपचार के लिए नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। महिला के श् नमक यह है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पल्ला झाड़ लिया। सोमवार को महिला के पति ने एसएसपी के दरबार में पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस की कार्रवाई पर भी उसने सवाल उठाए।

न्याय के लिए पुलिस के दरबार में भटक रही विवाहिता

कंकरखेड़ा: कंकरखेड़ा की एक महिला न्याय पाने के लिए पुलिस दरबार में काफी समय से भटक रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसे ससुराल वालों ने आग लगाकर जान से मारने का प्रयास किया था। आग से वह पूरी तरह झुलस गई थी। इस मामले में कई महीनों बाद मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन अब जांच करने वाला दारोगा ही समझौते का दबाव बना रहा है।

पीड़ित महिला सोमवार को कप्तान कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। कंकरखेड़ा के शाक्यपुरी में रहने वाली अनुराधा पुत्री मुकेश सोम मूलरूप से राजतपुर थाना दादरी की रहने वाली है। अनुराधा की बहन अर्चना ने बताया कि अनुराधा जन्म से विकलांग है। उसकी शादी कपसाढ़ निवासी बसंत पुत्र यसपाल सिंह के साथ हुई थी। अर्चना का कहना है कि दहेज की खातिर 15 जुलाई 2020 को अनुराधा के पति बसंत, देवर अभिमन्यु, ससुर यशपाल और अन्य परिवार के लोगों ने उस पर केरोसिन डालकर आग लगा दी थी। जिससे वह काफी जल गई थी। गंभीर हालत में अनुराधा को भोपाल नर्सिंग होम और मेरठ के अस्पतालों में भर्ती कराया।

31 1

काफी प्रयास के बाद अनुराधा कुछ हद तक ठीक हुई है। इस मामले में परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन सरधना थाने में कोई सुनवाई नहीं हो सकी थी। कई महीनों बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन अब मामले की जांच करने वाला दारोगा आरोपियों खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा और समझौते का दबाव बना रहा है। सोमवार को पीड़ित अनुराधा अपने परिजनों के साथ कप्तान के कार्यालय पहुंची और आरोपियों खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: हरे-भरे पौधों से महक रही दिव्या की वाटिका

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: यूं तो हर कोई अपने घर में...

Bijnor News: स्कूली बच्चों का डिप्थीरिया व टिटनेस का टीकाकरण किया

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: स्योहारा रोड स्थित आर आर पब्लिक स्कूल...

Bijnor News: मंद बुद्धि युवक का शव झील में पड़ा मिला, पुलीस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता  किरतपुर : थाना किरतपुर थाना क्षेत्र के एक...

Bijnor News: पुलिस ने व्यापारी कपिल चौधरी के मामले में चार आरोपियो को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता  ।चांदपुर: क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी कपिल...
spot_imgspot_img