Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutबाजारों में उमड़ी भीड़, सराफा बाजार में हुई खूब खरीदारी

बाजारों में उमड़ी भीड़, सराफा बाजार में हुई खूब खरीदारी

- Advertisement -
  • कोरोना के चलते गत वर्ष भी ठंडा रहा था बाजार, इस वर्ष व्यापार और कारोबार हुआ रोशन
  • आभूषण-कपड़े और बर्तनों की खरीदारी के लिए दिखा उत्साह

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: दो साल से बीमारी और मंदी की मार झेल रहा बाजार इस बार धनतेरस और दीपावली के दिन गुलजार हो गया। बाजार में भीड़ दिखी और कुछ क्षेत्रों में जमकर खरीदारी भी हुई। शादी ब्याह और गिफ्ट को लेकर सराफा बाजार में ज्यादा रौनक देखी गई। देर रात तक गुलजार रहे बाजारों में घूमने वालों के साथ ही खरीदार भी काफी देखे गए। आॅटोमोबाइल उद्योग भले ही पुराने वर्षों के हिसाब से ज्यादा भले ज्यादा रौनक वाला न रहा हो लेकिन दोपहिया से लेकर चार पहिया वाहनों की जमकर खरीदारी हुई।

दीपावली पर कारोबारियों का दो साल का दर्द दूर हो गया और बाजार में रौनक दिखी। जहां एक ओर आभूषणों की जमकर खरीदारी हुई वहीं दूसरी ओर लोगों ने जमकर कपड़ों व आॅटोमोबाइल की खरीदारी की है। गैजेट्स, रियल स्टेट, इलेक्ट्रॉनिक व बर्तन बाजार ग्राहकों की आमद से रोशन हो गए है। देखा जाए तो लंबे समय से आॅटोमोबाइल, सराफा, कपड़ा बाजार, इलेक्ट्रोनिक आदि के बाजार में सन्नाटा छाया हुआ था, लेकिन दिवाली ने इस सन्नाटे को दूर करने का काम किया हैं, जिससे सराफा व्यापारियों के साथ-साथ हर सेक्टर के लोगों के चेहरे पर चमक देखने को मिल रही है।

मेरठ बुलियन ट्रैडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि हर बार दीपावली के समय सोने और चांदी के भाव बढ़ जाते थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ और लोगों ने इनवेस्ट करने के लिये सोने और चांदी को वरीयता दी। इस बार निश्चित रुप से सराफा बाजार में रौनक दिखाई दी। महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल का कहना है कि शादी को लेकर सराफा बाजार में सोने और चांदी की जमकर खरीदारी हुई और लोगों ने अपने रिश्तदारों, दोस्तों और चाहने वालों को गोल्ड के गिफ्ट भी खूब दिये।

26 11

संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया कि बाजार पहले के मुकाबले सही रहा। कुछ सेक्टर जैसे जैंटस रेडीमेड का बाजार हलका रहा, लेकिन आॅटोमोबाइल, सराफा, इलेक्ट्रॉनिक्स का बाजार गुलजार रहा। कोरोना के बाद व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। नैय्यर क्लॉथ हाउस के संचालक जसवीर सिंह का कहना है कि गत वर्ष के बाजार की बात करे तो इस वर्ष उससे दोगुना बाजार हुआ है।

लोगों डिजानइर कपड़ों के साथ-साथ बेडशीट, पर्दे, कुशन कवर, साड़िया आदि की जमकर खरीदारी की है। जिससे बाजार में बूम आ गया है। मिठाई विक्रेता उज्जलन ने बताया कि इस वर्ष मावे की मिठाई की कम बिक्री हुई हैं, लोगों ने ड्राई फ्रूट, काजू कतली, पैक आइटम आदि की जमकर खरीदारी की है। वहीं डिजाइनर डिब्बों को भी लोगों ने खूब खरीदा है।

बर्तन व्यापारी दीपक अरोड़ा का कहना है कि दिवाली को लेकर शहर में बर्तनों की दुकानों को आकर्षक अंदाज में सजाया गया था। इस वर्ष क्राकरी आदि की जमकर खरीदारी हुई है। इतना ही नहीं लोगों ने उपहार देने के उद्देश्य से भी बर्तन के आइटमों को जमकर खरीदा है।

खूब बिके चांदी के सिक्के

दीपावली के अवसर पर इस वर्ष सोने व चांदी के दामों में कुछ कमी आई हुई थी। जिसके चलते इस वर्ष सोने-चांदी की लोगों ने जमकर खरीदारी की है। सराफा सूत्रों की माने तो आभूषण और सोने-चांदी के सिक्कों की ब्रिकी का व्यापार गत वर्षो की तुलना में अधिक बढ़ गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments