Sunday, August 3, 2025
- Advertisement -

‘हीरामंडी’ के ताजदार बलूच एक्टर ताहा शाह बदुशा

 

CINEWANI 1


नेटफ्लिक्स पर जबर्दस्त धमाल मचाने वाली संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ के एक्टर ताहा शाह बदुशा को हर किसी ने बहुत पसंद किया। उनके एक्टिंग टैलेंट की सबसे ज्यादा तारीफ हुई। ताजदार बलूच का किरदार निभाने के साथ ही वो इंटरनेट क्रश बन चुके हैं। ‘हीरामंडी’ से ताहा शाह के करियर को नई उड़ान मिली है। इस इंडस्ट्री में, ताहा शाह ने कई सालों तक जबर्दस्त स्ट्रगल किया। इस दौरान उन्होंने, कई बड़ी एक्ट्रेसेस के साथ काम किया लेकिन उनके करियर में वो बात नहीं बनीं, जो अब जाकर वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ से बन चुकी है। इस वेब सीरीज ने, पहचान स्थापित करने में उनकी काफी मदद की है। अबु धाबी की फैमिली से ताल्लुक रखने वाले ताहा शाह ने स्कूलिंग के बाद बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम के लिए यूनिवर्सिटी में एडमिशन भी लिया था लेकिन एक सेमेस्टर के बाद ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी और मॉडलिंग शुरू की। मॉडलिंग को व्यापक रूप देने के इरादे से ताहा, मुंबई शिफ्ट हो गए। यहां आकर उन्होंने एक एक्टिंग स्कूल ज्वाइन किया। कोर्स पूरा करने के बाद उनका स्ट्रगल शुरू हुआ और उस दौर में उन्हें श्रद्धा कपूर के साथ वाली करियर की पहली फिल्म ‘लव का दी एंड’ मिली। ‘लव का दी एंड’ बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इसके बाद ताहा, कैटरीना कैफ के साथ ‘बार-बार देखो’ में में नजर आए लेकिन ये फिल्म भी आई गई ही रही। फिल्मों में जब बात नहीं बनीं तो ताहा ने एकता कपूर की ‘बेकाबू 2’ से ओटीटी डेब्यू किया। उसके बाद वो ‘ताज: डिवाइडिड बाय ब्लड’ में नजर आए। इस सीरीज में उनके व्दारा निभाए गए मुराद के किरदार के लिए उनकी काफी तारीफ हुई थी। लेकिन संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ में ताजदार बलूच के किरदार में तो उन्होंने कमाल ही कर दिया।


janwani address 9

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

spot_imgspot_img