- किसानों से फसल बीमा सहित तमाम योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान
जनवाणी संवाददाता |
रोहटा: कॉमन सर्विस सेंटरों पर किसानों के अधिकार तथा जारी अधिनियम के विषय मे स्थानीय नागरिकों व किसानों को जागरूक किया गया है। इस दौरान किसान दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएससी सेंटरों के माध्यम से किसानों को संबोधित भी किया साथ ही कहा कि सीएससी वीएलई कि पहुंच सीधे नागरिकों एवं किसानों तक है, जो किसानों के अधिकारों के प्रति जागरूकता को बेहतर ढंग से बताने का कार्य कर रहे हैं।
फसल बीमा करने के लिये किसानों में जागरूकता के लिये ब्लॉक से सीएससी संचालकों द्वारा जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया जिससे किसानो में जागरूकता बढे।
भारत सरकार के मिनिस्ट्री आफ आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक मंत्रालय द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों ने आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत किसानों एवं नागरिको को जागरूक करने के लिए जागरूकता बाइक रैली निकालकर इस योजना में और गति देने का काम किया।
जागरूकता रैली का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी राजीव कुमार वर्मा एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत विवेकानंद तथा सहायक विकास अधिकारी कृषि बाबू राम जी सीएससी जिला प्रबंधक श्वेत पंवार एवं पवन सिंघल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली कार्यालय खंड विकास अधिकारी रोहटा से आरंभ होकर यह बाइक रैली विकास खंड की दर्जनों ग्राम पंचायतों से होते हुए ग्राम पंचायत हसनपुर-रजापुर में समाप्त हुई। इस दौरान जिला प्रबंधक श्वेत पंवार ने बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा जारी इस योजना से लोगों को लाभान्वित किया जाना आरंभ हो चुका है।
जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। बाइक रैली में मुख्य रूप से जन सेवा केंद्र संचालक शशांक त्यागी, अनित तोमर, मुस्तकीम, विजय, विशांत आशीष, नितिन राहुल वअन्य संचालक उपस्थित रहे।