जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि सीबीएसई की ओर से होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 31 जनवरी 2021 को आयोजित की जाएगी। अब उम्मीदवारों को परीक्षा के प्रवेश पत्र का इंतजार है,जो की जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकते हैं। प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किए जाएंगे।
हालांकि एडमिट कार्ड जारी होने को लेकर अभी कोई आधिकारिक तिथि तय नहीं हुई, उम्मीदवार किसी भी जानकारी के लिए सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर लेटेस्ट अपडेट देखते रहें। अभी तक सीटीईटी के एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन सप्ताह पहले ही जारी होते आए हैं।
जब 2019 में 8 दिसंबर को परीक्षा आयोजित होनी थी तो 18 नवंबर को एडमिटकार्ड जारी हो गए थे। इसी प्रकार 7 जुलाई 2019 को परीक्षा थी तो 22 जून को एडमिट कार्ड जारी हो गए थे। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि एडमिट कार्ड जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी हो सकते हैं।
आपको बता दें कि यह परीक्षा पिछले साल 5 जुलाई को आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।