जनवाणी संवाददाता |
हल्दौर: थाना क्षेत्र के गांव जैनुलआबदीनपुर निवासी किसान रामरतन सैनी (38) पुत्र नत्थू सिंह बुधवार की सुबह करीब छह बजे गांव से साइकिल पर सवार होकर समीप के गांव पावटी में आटा चक्की पर गेहूं पिसवाने गया था।
ग्रामीणों के अनुसार वापस गांव लौटते समय गांव पावटी के निकट नूरपुर से बिजनौर की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने रामरतन की साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। किसान की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।
आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उचित मुआवजा दिलाने व फरार ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर मृतक के शव को सड़क पर रखकर बिजनौर-नूरपुर मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हो गए।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1