जनवाणी संवाददाता |
मंगलौर: मिठाई की दुकान पर गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से 27 लोग घायल हो गए। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि दुकान की छत और बेसमेंट भी ध्वस्त हो गया। आस-पास खड़े 50 से अधिक लोग भी इसमें चोटिल हुए। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके से नमूने लिए हैं।
मंगलौर के मेनबाजार में हाईवे के पास आशीष उर्फ बॉबी गर्ग की श्री बालाजी स्वीट्स के नाम से दुकान है। दुकान के बाहर ही चाट का स्टॉल है। शनिवार दोपहर करीब एक बजे दुकान का कारीगर स्टॉल पर चाट बना रहा था। इसी दौरान तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया।
सिलेंडर फटने के साथ ही दुकान में भारी तबाही हो गई। विस्फोट की चपेट में आकर दुकान के कर्मचारी, ग्राहक और आसपास से जा रहे 27 लोग घायल हो गये। इनमें देहरादून के एसपी क्राइम लोकजीत सिंह का हमराह पंकज कश्यप भी शामिल हैं। पुलिसकर्मी दुकान पर मिठाई लेने गया था।
वहीं, धमाके से दुकान के मलबे में भी कुछ लोग दब गये। धमाके की आवाज एक किमी से अधिक दूर तक सुनाई दी। आनन-फानन में कस्बे के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस के साथ रेस्क्यू शुरू किया। दुकान के मलबे से भी दो लोग निकाले गये। वहीं, सड़क पर पड़े घायलों को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल रुड़की भेजा गया। कई घायलों के सिर, गर्दन और चेहरे पर गंभीर चोट आई हैं।
घटना के बाद एसएसपी डी. सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इससे पहले जेएम ने सिविल अस्पताल पहुंचकर घायलों की जानकारी ली। जेएम नमामि बंसल ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच कराने के बाद ही सभी तथ्य उजागर होंगे। एसएसपी डी सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस ने बताया कि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि एक सिलेंडर फटा है या इससे अधिक। फॉरेंसिक जांच के बाद जानकारी सामने आएगी।
घायलों की सूची
दीपचंद(दुकान कारीगर) निवासी बाराबंकी, लखनऊ, उप्र सूरज (दुकान कारीगर) निवासी बाराबंकी लखनऊ, उप्र शाकिब निवासी बागोवाली, ज्वालापुर, हरिद्वार अशरफ निवासी मंगलौर, हरिद्वार फरीद निवासी मोहल्ला मलानपुरा, मंगलौर, हरिद्वार मिंटू निवासी मंगलौर, हरिद्वार पंकज कश्यप निवासी थिथकी कवादयपुर, मंगलौर अक्षय निवासी मंगलौर, हरिद्वार सचिन निवासी ग्राम मुंडेट, कोतवाली मंगलौर कन्हैया निवासी मोहल्ला मलानपुरा, मंगलौर शहराज निवासी गाम नगला कुबड़ा, झबरेड़ा नौशाद निवासी ग्राम नगला कुबड़ा, झबरेड़ा अमरीश निवासी ग्राम थिथकी कवादयपुर, मंगलौर सविता निवासी लिब्बरहेड़ी, कोतवाली मंगलौर उधम सिंह, निवासी थिथकी, कोतवाली मंगलौर शिव निवासी मंगलौर मोहन निवासी मंगलौर जमशेद निवासी मंगलौर सलीम निवासी मंगलौर विनोद निवासी कुरडी बृजमोहन निवासी मित्तल मार्किट कुलदीप निवासी ग्राम पनियाला, रुड़की दरशना निवासी ग्राम ठसका, मंगलौर रानी निवासी ग्राम ठसका, मंगलौर आशीष गर्ग(दुकान मालिक) निवासी मंगलौर हर्ष गर्ग(दुकान के मालिक का बेटा) निवासी मंगलौर इकराम निवासी मोहल्ला किला मंगलौर आदि।