Wednesday, September 11, 2024
- Advertisement -
HomeUttarakhand Newsभगवानपुर में बदमाशें ने तमंचे के बल पर की लूटपाट, सीसीटीवी कैमेरे...

भगवानपुर में बदमाशें ने तमंचे के बल पर की लूटपाट, सीसीटीवी कैमेरे में हुए कैद

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

भगवानपुर: शनिवार को बदमाशों ने भगवानपुर कस्बे में निरंकारी सत्संग भवन के समीप सोनी राम प्रजापति के घर में दिनदहाड़े तमंचे के बल पर लाखों रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने घर में पत्नी और बच्चे को बंधक बनाकर लूटपाट की।

बदमाश कनपटी पर तमंचा लगाकर ज्वैलरी और नकदी लूट कर मौके से फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों को जल्द से जल्द चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की सीसीटीवी कैमरे से ली गई फुटेज सोशल मीडिया के जरिए जनता तक पहुंचाई है ताकि बदमाशों की जल्द पहचान हो सके। भगवानपुर में इस तरह की घटना पूर्व में भी हो चुकी है। पिछले वर्ष दिनदहाड़े सर्राफ से लूटपाट कर ली गई थी। भगवानपुर क्षेत्र में विशेषकर त्योहारी सीजन के दौरान बदमाश अधिक सक्रिय हो जाते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments