Friday, May 23, 2025
- Advertisement -

दैनिक जनवाणी की लगातार दूसरी जीत, आठवें मीडिया क्रिकेट चैलेंजर कप के अगले मैच अब सोमवार को

  • मीडिया उपज इलेवन को 65 रन से किया पराजित, शोभित बने मैन आॅफ द मैच 

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आठवें मीडिया क्रिकेट चैलेंजर कप के तीसरे दिन हुए एकमात्र मैच के दौरान दैनिक जनवाणी टीम ने मीडिया उपज इलेवन को 65 रन से पराजित किया। दैनिक जनवाणी टीम ने अब तक हुए अपने दोनों मैच में जीत दर्ज की है। शुक्रवार को मीडिया चैलेंजर कप के दौरान मीडिया उपज इलेवन और दैनिक जनवाणी आमने-सामने हुए। जिसमें दैनिक जनवाणी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

दैनिक जनवाणी ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। जिनमें रवि ने 46, गौरव ने 44 और मुकुल ने 24 रन का योगदान दिया। मीडिया उपज इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए सागर को दो, नीरज, जावेद और अखिल को एक-एक विकेट मिला। जीत के लिए निर्धारित 212 रन का पीछा करते उतरी मीडिया उपज इलेवन की पूरी टीम 20 ओवर में 146 रन पर आउट हो गई।

हालांकि जावेद ने अर्धशतक लगाते हुए 71 रन का योगदान दिया। वहीं अब्दुल वहाब ने टीम के लिए 16 रन जोड़े। दैनिक जनवाणी के गेंदबाज शोभित ने चार विकेट चटकाते हुए मैन आॅफ द मैच का खिताब हासिल किया। वहीं रजत ने तीन और गौरव ने एक विकेट लिया। इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में पुनीत राणा डायरेक्टर एंड फाउंडर के प्रोरिसर्व कम्पनी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मैच का उद्घाटन किया।

इस दौरान श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के मीडिया मैनेजर विश्वास राणा, डायरेक्टर ब्राइवे मीडिया लिंक मयंक अग्रवाल, समाजसेवी संजय जैन, टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष नासिर सैफी,  अरमान अंसारी, अमित राजपूत, अनिल आदि उपस्थित रहे। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि आठवें मीडिया क्रिकेट चैलेंजर कप में शनिवार और रविवार को कोई मैच नहीं होगा। जबकि सोमवार को दो मैच खेले जाएंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Athiya Shetty: बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकी हैं अथिया शेट्टी, पिता सुनील शेट्टी का बयान आया सामने

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी व्रत कल, जानिए महत्व और पूजन विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img