Monday, April 14, 2025
- Advertisement -

बेटियों ने लहराया टैलेंट का परचम: 12वीं में राम्या और मानसी, 10वीं में मनस्वी ने किया जिला टॉप

  • केएल इंटरनेशनल स्कूल, दीवान पब्लिक स्कूल और एमपीजीएस में बेटियों ने मारी बाजी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकेंडरी एजुकेशन यानि सीबीएसई का 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया। जिसमें एक बार फिर से बेटियों ने बाजी मारी। जिले के कक्षा 12वीं का परिणाम 84.62 प्रतिशत रहा। इसमें 91.90 प्रतिशत छात्राएं और छात्रों का परिणाम 79.99 प्रतिशत रहा। इसी तरह कक्षा 10वीं का कुल परिणाम 93.15 प्रतिशत रहा। इसमें 95.88 प्रतिशत छात्राएं और 91.20 प्रतिशत छात्र बोर्ड परीक्षा में सफल रहे। वर्ष 2023 की तुलना में इस वर्ष मेरठ जिले का परिणाम थोड़ा नीचे रहा।

वर्ष 2023 में कक्षा 12वीं का 85.13 प्रतिशत और कक्षा 10वीं का रिजल्ट 94.40 प्रतिशत था। कक्षा 12वीं में दीवान पब्लिक स्कूल की मानसी यादव और केएल इंटरनेशनल स्कूल की राम्या सिंघल 99.4 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर बनी। वहीं, कक्षा 10वीं में मेरठ पब्लिक गर्ल्स स्कूल शास्त्रीनगर की छात्रा मनस्वी धामा 99.2 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर बनी। सीबीएसई सिटी कोआॅर्डिनेटर सुधांशु शेखर ने बताया कि इस बार बोर्ड ने यह जानकारी नोटिफिकेशन द्वारा पहले ही दे दी थी कि अबकी बार कोई भी मेरिट नहीं दी जाएगी, परन्तु 0.1% में जो बच्चे आ रहे हैं, उनका सर्टिफिकेट कुछ दिन बाद घोषित किया जाएगा।

20 7

इन बच्चों की लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी। पिछले सालों को देखते हुए इस बार नोएडा रीजन की 16वीं रैंक आई है। नोएडा रीजन का इस बार पास परसेंट 80.27% रहा है। बता दें कि इस बार 12वीं कक्षा में मेरठ से 13000 बच्चों ने परीक्षाएं दी तथा यह परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होकर दो अप्रैल को समाप्त हुई थी, वहीं 10वीं कक्षा में इस बार 15000 बच्चों ने परीक्षा दी। इनकी परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक संपन्न कराई गई।

लंबे समय बाद सुबह के समय जारी हुआ परिणाम
पिछले 10 वर्षों से सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी की सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा का परिणाम दोपहर 2:00 से 3:00 बजे के बाद ही जारी किया जा रहा था। जिस कारण स्कूलों में विद्यार्थी बहुत कम पहुंचते थे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रिजल्ट 20 से 25 मई के बीच आने की संभावना थी, लेकिन इस वर्ष सभी को अचंभित करते हुए 13 मई को सुबह 11:00 बजे ही पहले कक्षा 12वीं का परिणाम जारी हुआ और कुछ देर बाद ही 10वीं का परिणाम भी घोषित कर दिया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी अकेले या अपने अभिभावकों के संग स्कूलों में पहुंचे, मिठाइयां बांटी और एक-दूसरे के साथ मिलकर खुशियां मनायीं।

18 10

साइंस का गिरा ग्राफ
पिछले कुछ सालों में साइंस और मैथ्स के रिजल्ट में गिरावट देखने को मिली है। मैथ्स के रिजल्ट को देखकर बच्चे खुश नहीं हैं। इसका मुख्य कारण परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों की जटिलता का स्तर है। आने वाले समय में डिफिकल्टी लेवल 40 से बढ़कर 50% होनें की संभावनाएं हैं। दरअसल, बच्चों के साइंस और मैथ्स में मार्क्स कम आने की एक वजह यह भी है कि बच्चों का दिमाग एकाग्र नहीं हो पाता है। घर में माता-पिता और बाहर टीचर्स के दबाव में बच्चे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। 10वीं और 12वीं में नीट और अन्य कोचिंग के चलते बच्चे पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पा रहे हैं।

21 6

रंग लाई मेरी मेहनत, मैं बेहद खुश हूं
नाम: मानसी यादव
स्कूल: दीवान पब्लिक स्कूल
कक्षा: 12वीं
रिजल्ट: 497/500
मार्कशीट: अंग्रेजी-99, हिस्ट्री-99, पोलिटिकल साइंस-99, जियोग्राफी-100, लीगल स्टडीज-100

जिले की दूसरी टॉपर बनना गर्व की बात है। मेरी मेहनत रंग लाई इस बात की बेहद खुशी है। उनका सपना यूपीएससी क्लियर करके देश की सेवा करना है। बोर्ड परीक्षा में पिता अमित यादव, जोकि व्यवसायी है और मां कविता यादव ने लगातार मार्गदर्शन किया, कभी भी हौंसला डिगने नहीं दिया। वह बताती है कि स्कूल में ओवरनाइट सेल्फ स्टडी करके ही लक्ष्य हासिल कर पायी है। मानसी पढ़ाई के अलावा पेंटिंग, डांसिंग और क्राफ्टिंग का शौक भी रखती है।

22 5

साइकोलॉजिस्ट बनना है राम्या का सपना
नाम: राम्या सिंघल
स्कूल: केएल इंटरनेशनल
कक्षा: 12वीं
रिजल्ट: 497/500
मार्कशीट: अंग्रेजी-100, पोलिटिकल साइंस-100 साइकोलॉजी-97, हिस्ट्री-100, मास मीडिया स्टडीज-100

12वीं में जिला टॉप करने वाली राम्या सिंघल भविष्य में साइकोलॉजी आॅनर्स करके साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती है। राम्या के पिता नितिन सिंघल प्राइवेट जॉब करते हैं तथा मां मालविका सिंघल केएल इंटरनेशनल स्कूल में ही टीचर है। राम्या स्कूल की हेड गर्ल भी है। उनका कहना है कि परिणाम अपेक्षा के अनुरूप ही आया है। उन्होंने 11वीं में ह्यूमैनिटीज विषय का चयन किया था, जिसके बाद बिना कोचिंग के तीन से चार घंटे सेल्फ स्टडी करके सफलता हासिल की है। पढ़ाई के अलावा उन्हें डिबेट्स में पार्टिसिपेट करना और रीडिंग पसंद है।

मनस्वी धामा का सपना एंटरप्रेन्योर बनना
नाम: मनस्वी धामा
स्कूल: मेरठ पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर
कक्षा: 10वीं
रिजल्ट: 496/500
मार्कशीट: इंग्लिश-100, फ्रेंच-100, सोशल साइंस-100, मैथ्स-98, साइंस-98

मनस्वी की प्रेरणा पिता डा. विपिन धामा, जोकि एनेस्थेसियोलॉजिस्ट है तथा मां डा. वंदना धामा, जोकि मेडिकल कॉलेज में स्त्री रोग विज्ञान की प्रोफेसर है, दोनों ही रहे हैं। उनका सपना आगे एंटरप्रेन्योर बनना है। कक्षा 11वीं में वह कॉमर्स विद मैथ्स लेंगी। उन्होंने यह सफलता लगन से पढ़ाई करके हासिल की है। वह बताती है कि वह फोन से भी दूर रहती थीं। पढ़ाई से अलग उन्हें कुकिंग, म्यूजिक, रीडिंग, राइटिंग पसंद है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मुंडाली में घुड़चढ़ी में विवाद पर युवक की चाकू घोंपकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |मुंडाली: बढ़ला कैथवाड़ा में घुड़चढ़ी के दौरान...

​World News: रूस-यूक्रेन के बीच जबरदस्त युद्ध, 21 लोगों की मौत,कईं घायल

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: एक बार फिर ​रूस-यूक्रेन युद्ध...
spot_imgspot_img