Wednesday, January 22, 2025
- Advertisement -

ध्यान सिर्फ अनुशासित बल्लेबाजी पर: वार्नर

बोले: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बचे हैं गिने-चुने दिन 

सिडनी, भाषा: आस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सोमवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके ‘गिने-चुने दिन बचे हैं’ और वह अपनी आक्रामकता पर नियंत्रण रखने का रवैया बरकार रखेंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि आगामी सीरीज में वह भारतीय खिलाड़ियों पर छींटाकशी का प्रयास करने की जगह उनकी अनदेखी करेंगे।

सीरीज के आधिकारिक प्रसारणकर्ता सोनी की आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में वार्नर ने पिछले कुछ साल में एक बल्लेबाज के रूप में अपनी प्रगति पर भी बात की। इस आक्रामक सलामी बल्लेबाज ने 27 नवंबर से भारत के खिलाफ शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज से पहले कहा कि मैं हाल में 34 बरस का हुआ हूं इसलिए 30 बरस की उम्र की तुलना में मेरे दिन गिने-चुने बचे हैं। बेशक इससे जोखिम जुड़ा है लेकिन साथ ही समझदारी भरा क्रिकेट भी। मैदान पर कई बार भिड़ंत का हिस्सा रहे वार्नर ने कहा कि अगर भारतीय खिलाड़ी उनके साथ छींटाकशी करने का प्रयास करेंगे तो वह इसकी अनदेखी करने को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि मैं इसका हिस्सा रहा हूं। इसमें (छींटाकशी) शामिल होने का प्रयास करना, उन्हें भी इसी तरह खेलना पसंद है। हमने समय के साथ सीखा है कि इसमें शामिल नहीं रहें। संभवत: इसकी अनदेखी करके इसके असर को उलट करने का प्रयास कर सकते हैं, बोर्ड पर बड़ा स्कोर बनाकर और अपने बल्ले का उपयोग करके इसका इस्तेमाल उनके खिलाफ करके। वार्नर ने कहा कि वह अब सीमित जोखिम उठाते हैं और उनका ध्यान अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ खेलने पर है। उन्होंने कहा कि अगर 50 ओवर की बात करें तो मेरा ध्यान अच्छी शुरुआत और बीच के ओवर में सीमित जोखिम उठाने पर है। मुझे यह सुनिश्चित करना है कि मैं अधिक से अधिक समय बल्लेबाजी करूं और साथ ही मेरा स्ट्राइक रेट भी अच्छा रहे। मुझे लगता है कि पिछला साल संभव: टेस्ट क्रिकेट में भी मेरा सबसे अनुशासित साल रहा। एकदिवसीय और टी-20 सीरीज में फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बिना उतर रही भारतीय टीम के संदर्भ में वार्नर ने कहा कि उनकी भरपाई करना आसान नहीं होगा लेकिन विराट कोहली की टीम में इससे निपटने की क्षमता है। उन्होंने कहा कि बेशक वह उनकी टीम का अहम खिलाड़ी है और उन्हें उसकी कमी खलेगी लेकिन उनके पास लोकेश राहुल, शिखर धवन और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ी हैं जो काफी अच्छी फॉर्म में हैं। ये खिलाड़ी आईपीएल में खेले थे इसलिए आपके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अच्छी लय में हैं। भारतीय कप्तान कोहली 17 दिसंबर से एडीलेड में शुरू हो रहे पहले टेस्ट के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौटेंगे और वार्नर ने इस फैसले की सराहना की। वार्नर ने भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान रहाणे की भी सराहना की और कहा कि वह धैर्य और संतुलित रवैये के साथ खेलते हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img