- अभी ऐसे ही बना रहेगा मौसम, फिर से बदलेगा वेस्ट यूपी में मौसम
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम बदल रहा है। तेज धूल भरी आंधी तो कभी हल्की बूंदाबांदी के बीच मौसम बदल रहा है। गर्मी के तेवर अभी भले ही कम हो गए हो, लेकिन आने वाले दिनों में फिर से भीषण गर्मी पड़ेगी। रविवार को भी मौसम बदला हुआ था। सुबह के समय हल्के बादल और फिर तेज धूप और हवा के चलते मौसम बदला हुआ रहा। बदलते मौसम के साथ अभी गर्मी का असर आने वाले दिनों में दिखेगा मौसम के तेवर हर रोज बदल रहे हैं। इस समय मौसम में काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है।
मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 32.1, न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम आर्द्रता 36 व न्यूनतम 26 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष का कहना है कि वेस्ट यूपी में अभी चार से पांच डिग्री गिरावट दर्ज की गई है। जिससे मौसम में नमी बढ़ी है, भीषण गर्मी का वाला दौर फिलहाल चार पांच दिन से दिखाई नहीं दे रहा है। तापमान जो तेजी से बढ़ रहा है तो वह कम हो गया। अभी तीन चार दिन बाद से बढ़ोतरी होगी।
हवा से कम हो गया प्रदूषण
मेरठ व आसपास के जनपदों में प्रदूषण का स्तर कम हो गया। एक सप्ताह पहले एक्यूआई 300 के पास पहुंच गया था। जिस कारण से लोगों को दिक्कत हो रही थी। मेरठ का एक्यूआई रविवार को 166 दर्ज किया गया। इसके अलावा जयभीमनगर में 166, गंगानगर में 161, पल्लवपुरम में 150 दर्ज किया गया। अभी तीन चार दिन तक एक्यूआई में ज्यादा बढ़ोतरी के आसार नहीं है।
पिछले पांच दिन का तापमान
अधिकतम न्यूनतम
37.9 24.1
36.0 22.0
34.7 21.1
35.5 18.6
32.1 24.3