जनवाणी ब्यूरो |
नांगल सोती: तिसोतरा के एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला, जिसमें परिवार के लोग उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस घटना के संबंध में छानबीन करने में जुटी है।
जानकारी के अनुसार नांगल थाना क्षेत्र के गांव तिसोतरा निवासी राजेश पुत्र बलवीर सिंह उम्र लगभग 38 वर्ष शनिवार शाम से गायब था। जिसकी तलाश पूरा परिवार करने में जुटा हुआ था।
इसी तलाश में परिवार को राजेश के जंगल के समीप गौसपुर-तिसोतरा मुख्य मार्ग पर उसकी चप्पल पड़ी मिली। जिसे देखकर परिवार ने जंगल में उसकी तलाश शुरू की।
जिसमें परिजनों को रविवार सुबह राजेश का शव एक शहतूत के पेड़ पर लटका मिला। जिसे देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल है। घटना की सूचना पर क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। तुरंत पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने हर एंगल पर युवक की मौत की पड़ताल शुरू की।
इस दौरान परिवार ने राजेश की हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की। मामले में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर वली मोहम्मद के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, बाकी पोस्टमार्टम तथा अन्य जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
घटना स्थल का एसपी सिटी लक्ष्मी नारायण मिश्र और नजीबाबाद सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने भी दौरा किया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए नांगल थाने के साथ मंडावली और मंडावर थाने की पुलिस फ़ोर्स भी मोके पर मौजूद थी।
बिना जांच-पड़ताल के नहीं उतारने दिया पेड़ से शव
मृतक राजेश के शव को परिजनों ने बिना जांच पड़ताल और उच्चाधिकारियों के संज्ञान के बिना पेड़ से उतारने के लिए पुलिस को साफ इनकार कर दिया। परिजन और अन्य ग्रामीण राजेश की हत्या की आशंका जताते हुए लगातार जांच की मांग पर अडिग रहे।
डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने की जांच
परिजनों के जांच पर अडिग रहने पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पहुंचकर बारीकी से जांच की। जिसके बाद ही परिजनों ने मृतक राजेश के शव को पेड़ से उतारने दिया। जिसके साथ ही पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।