- दहशत में ग्रामीण, कपसाड़ में अमले के साथ पहुंचे एसडीएम, सफाई के साथ घर-घर सर्वे जारी
जनवाणी संवाददाता |
सरधना: कपसाड़ गांव में बुखार का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही मौतों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। मंगलवार को दिन निकलते ही एसडीएम प्रशासनिक अमले के साथ कपसाड़ पहुंच गए। ग्रामीणों से बात की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ब्लॉक प्रशासन की आॅर से एंटी लार्वा छिड़काव कराने के साथ ही विशेष अभियान चलाकर सफाई की गई। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर मरीजों की जांच व दवाई देने का काम किया। टीम ने घर-घर जाकर सर्वे भी किया।
कपसाड़ गांव में एक महीने से अधिक से बुखार ने कहर बरपा रखा है। गांव में अब तक दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। बुखार के साथ डेंगू का डंक भी ग्रामीणों को लग रहा है। गांव में आए दिन मौत की सूचना सामने आ रही है। जिससे स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी पड़ी है। शासन स्तर से लगातार स्थिति का संज्ञान लिया जा रहा है। मंगलवार को दिन निकलते ही एसडीएम पीपी राठौर प्रशासनिक अमले के साथ कपसाड़ पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणो से बात करके स्थिति का जायजा लिया।
साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ब्लॉक प्रशासन की ओर से पूरे गांव में टैंकर से एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। विशेष अभियान चलाकर गांव में सफाई करा गई। साथ ही ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर मरीजों की जांच और दवाई देने का काम किया। एक टीम ने घर-घर जाकर बुखार के मरीजों का सर्वे किया। इस मौके पर एसडीएम के अलावा सीएचसी प्रभारी डा. संदीप गौतम, बीडीओ बीपी सिंह, एडीओ सुनील कुमार मौजूद रहे।
कपसाड़ के युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
गाजियाबाद में नौकरी कर रहे कपसाड़ गांव के एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार को गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। हालांकि युवक की मौत बुखार के कारण बताई जा रही है। मगर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
कोतवाली क्षेत्र के कपसाड़ गांव निवासी सागर पुत्र भुजवीर गाजियाबाद में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। बीते सोमवार की रात को युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना उसके परिजनों को लगी तो कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही परिजन गाजियाबाद रवाना हो गया।
परिजन शव को अपने साथ ले आए। मंगलवार को गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। युवक की मौत का कारण बुखार बताया जा रहा है। मगर इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं, पुलिस ने मामले की जानकारी से इंकार किया है।
पढ़ाई छोड़ने को मजबूर मनचले से परेशान छात्रा
सरधना: नगर में मनचले से परेशान एक छात्रा पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो गई। आरोप है कि एक युवक कॉलेज आते-जाते उसे परेशान करता है। बात नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। दहशत के चलते छात्रा पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो रही है। मंगलवार को पीड़ित पक्ष ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। नगर निवासी छात्रा ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह कक्षा 11वीं की छात्रा है।
बस्ती का ही एक युवक कॉलेज आते जाते उसे परेशान करता है। आरोपी उस पर बात करने का दबाव बनाता है। बात नहीं करने पर उसके पिता की हत्या करने की धमकी देता है। जिससे छात्रा दहशत में है। छात्रा काफी समय से आरोपी का उत्पीड़न बर्दाश्त करती आ रही थी। मगर परेशान छात्रा अब पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो रही है। मंगलवार को छात्रा ने कोतवाली पहुंच कर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने छात्रा को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।