Wednesday, January 15, 2025
- Advertisement -

सिर पर मंडरा रही मौत, ऊर्जा विभाग बेखबर

  • शहर के कई इलाकों में बहुत ज्यादा नीचे तक बिजली केबल

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: महानगर के कई इलाकों में लोगों के सिर पर बिजली के लटकते हुए तारों के रूप में मौत मंडरा रही है और बिजली महकमा शिकायत किए जाने के बाद भी बे-खबर बना हुआ है। बिजली के तारों के रूप में सिर पर मंडरा रही मौत की यदि बात करे तो सबसे ज्यादा बुरा हाल शहर की घनी आबादी वाले इलाकों का है जहां ना तो चौड़ी सड़कें हैं

और न ही बिजली विभाग की ओर से हाई टेंशन तारों तथा उनसे कनेक्शन के लिए सही प्रकार से खंभे लगवाए गए हैं। लिसाड़ीगेट के लखीपुरा सरीखे इलाकों की यदि बात की जाए तो वहां तो बिजली के खंभों से जो कनेक्शन घरों में दिए गए हैं, उनके केबल गलियों से गुजरने वाले लोगों के सिर से छू रहे हैं।

कटे हुए केबल दे रहे हादसों को न्योता

11 30

कुछ इलाकों में तो नीचे तक लटक रहे केबल कटे हुए हैं। ये हादसों को न्योता देने नजर आ रहे हैं। कटे हुए केबल में यदि कोई भी चीज छू जाए तो फिर उसका बचना मुश्किल है। लोगों ने बताया कि इसकी अनेकों बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन इसके बाद भी बिजली विभाग के लोग इसकी सुध लेने को तैयार नहीं। ऐसा लगता है कि बिजली विभाग के अफसरों को किसी बडेÞ हादसे का इंतजार है, तभी उनकी नींद टूटेगी।

तारों के झुंड से हर समय निकलती है चिंगारी

शहर के जिन प्रमुख बाजारोें में तंग गलियां हैं जैसे खैरनगर बाजार, शहर सराफा बाजार, शाहघासा बाजार, गुजरी बाजार, ईस्माइल नगर, वैली बाजार, कोटला बाजार आदि जहां बिजली के खंभों पर तारों का झुंड़ बन गया है, उसमें से अक्सर चिंगारियां निकलती हैं। इसको लेकर आसपास के लोगों में दहशत है। यह हालात कई सालों से बने हुए हैं। वहेीं दूसरी ओर इसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कुछ इलाके ऐसे हैं

जहां खंभे लगाने भर की जगह नहीं है। हालांकि इसका विकल्प तलाशने की भी बात कही जा रही है, लेकिन लोगों का कहना है कि विकल्प तलाशने की बात भर की जाती हैं, विकल्प कभी तलाशा नहीं जाएगा। क्योंकि तंग गलियों में बिजली के तारों का जो जाल बिछा दिया गया है, उसको नाम पर बिजली विभाग के कर्मचारी कन्नी काटते हैं। यह काम उनके लिए जोखिम भरा है इसमें कोई दो राय नहीं।

आरटीओ रोड पर नाला चौड़ीकरण से परेशानी बढ़ी

मेरठ: शास्त्रीनगर के लोगों ने नगर निगम द्वारा नाला चौड़ीकरण के लिए खोदी गई मिट्टी स्थानीय लोगों के लिये परेशानी का सबब बन गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि शास्त्रीनगर में जो नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। उसमें नाले की चौड़ाई अधिक कर दी गई है। जिसको लेकर स्थानीय लोग खासे परेशान हो रहे हैं। जिसमें बताया कि जेसीबी से नाला निर्माण के लिये जो खुदाई कराई गई है।

उसको लेकर लोगों को अपने घर से मुख्य रास्ते पर आने-जाने के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। इस दौरान जेसीबी से खुदाई के दौरान सीवर लाइन भी लिकेज होने की समस्या बन रही है। इस दौरान जलभराव की समस्या के कारण मकानों की दीवारों को खतरा पैदा होने लगा है। वहीं, लोगों को आरोप है कि पानी दीवारों की बुनियाद में जाने से मकानों को और भी अधिक खतरा बढ़ जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...

निजी स्कूलों के शिक्षकों से भेदभाव

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं में निजी स्कूलों...
spot_imgspot_img