जनवाणी संवाददाता|
बिनौली: मेरठ बडौत मार्ग पर सोमवार की सुबह कैथवाड़ी गांव के पास बरनावा के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। जिससे परिवार के लोगों में कोहराम मच गया और गांव में शौक की छा गया।
बरनावा निवासी मोहमद साद उम्र 18 वर्ष पुत्र उस्मान गांव में फूल बेचने का कार्य करता है। वह सोमवार की सुबह अपनी पल्सर बाईक पर सवार होकर मेरठ फूल लेने जा रहा था की मेरठ बडौत मार्ग पर कैथवाड़ी गांव के पास उसकी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन से भिड़त हो गयी जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया।
ग्रामीण उसे रोहटा पीएचसी पर लेकर पहुचे जहॉ पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साद की मौत की सूचना से बरनावा में परिवार के लोगों में कोहराम मच गया और गांव में शौक छा गया।
इस दौरान पिता उस्मान, मां शायना, भाई राजू, नानू, फेज आदि परिवार के लोगों का रोते रोते बुरा हाल था। सूचना पर परिजनों ने वहॉ पहुचकर रोहटा पुलिस को करवाई न चाहने का प्रार्थना पत्र दिया इसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।