Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatचंदायन मेले के समापन पर जागरण में थिरके श्रद्धालु

चंदायन मेले के समापन पर जागरण में थिरके श्रद्धालु

- Advertisement -

 

जनवाणी संवाददाता |

बिनौली: चैत्र नवरात्र में चंदायन के मां दुर्गा देवी मंदिर में चल रहे नो दिवसीय विशाल मेले का रविवार को समापन हो गया। समापन अवसर पर भारी जनसमूह ने मॉ दुर्गा देवी को प्रसाद चढ़ाकर मन्नते मांगी। इस अवसर पर मंदिर मंच पर आयोजित जागरण में सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा माता रानी की भेटों पर श्रद्धालु थिरकते रहे।

WhatsApp Image 2022 04 11 at 5.11.34 PM

मेले के अंतिम दिन रात्रि में बिनौली, बरनावा, संतनगर, दाहा, दोघट, पलड़ा, पलड़ी, बोपुरा, खफराना, मिलाना आदि सहित अनेकों गांव से ग्रामीण व महिलाओं ने वहॉ पहुचकर पंडित धीरज पाठक के निर्देशन में प्रसाद चढ़ाकर मन्नते मांगी। इसके उपरांत उन्होंने मेले में गगन चुम्बी हिंडोले, ब्रेक डांस, सर्कर्स, मौत का कुआ आदि का मनोरंजन कर मेले लगी दुकानों से जमकर खरीददारी की।

मंदिर मंच पर आयोजित जागरण में राजू एंड जागरण पार्टी हसनपुर कला मेरठ के प्रसिद्ध कलाकार राजू गुर्जर, पूजा तोमर हापुड़, ऋतु चौधरी मोदीनगर ने माता रानी कि एक से बढ़कर एक मधुर भेटों का गुणगान कर रात भर श्रद्धालुओं को थिरकाये रखा।

मेले में शांति व्यवस्था के मद्देनजर सीओ बागपत अनुज मिश्र, थाना प्रभारी डी.के. त्यागी के निर्देशन में पीएसी व पुलिस बल गश्त करता रहा। मेले में अशोकपाल, सचिव सोमदत्त प्रधान, मेला संयोजक ग्राम प्रधान मोहर सिंह, रामकुमार सैनी, बबलू गुर्जर,सुकर्मपाल मुलसम, रविकर्ण, ओमपाल, बिजेंद्र, बाडंग सुखपाल, रामपाल चिरचिटा, वीरभद्र, प्रवीन जैन,प्रसादी, रविदत्त राजेश आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments