जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: दीपावली पर पंचकूला के सकेतड़ी के पास स्थित करीब 200 झुग्गियां आग लगने से जलकर राख हो गईं। अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार, आग दोपहर बाद लगी।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद फायर बिग्रेड को जानकारी तो दे दी गई पर फायर बिग्रेड यहां करीब आधा घंटे बाद पहुंच सकी।
ऐसे में आग तेजी से फैलने लगी आग की चपेट में सिर्फ झुग्गियां ही नहीं बल्कि उनके आसपास खड़े वाहन भी आ गए। आग की लपटें इतनी तेज उठ रहीं थीं कि सारा आसमान काला हो गया था। स्थानीय निवासियों ने बताया कि वह तो दीपावली की तैयारी में थे।
एकदम से बाहर शोर सुनकर वह भागे और जब देखा कि कुछ झुग्गियां आग की चपेट में हैं तो आग को बुझाने की कोशिश भी की लेकिन आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि वह उनके प्रयासों के बावजूद रूक नहीं सकी। झुग्गीवालों ने बताया कि उनका सारा सामान, पैसे और अन्य सामान आग में जल गए।