जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे मशहूर और चर्चित अभिनेत्री में से एक है। साल 2018 में अभिनेत्री ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ शादी की थी दोनों की शादी को 5 साल पूरे हो चुके है। लेकिन जब भी कपल से पेरेंट्स बनने को लेकर पूछा जाता है। तो दोनों ही कोई रिएक्ट नही करते।
अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने अपने करियर और जीवन के बारे में बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने परिवार और संस्कार के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘जब मैं उन लोगों से मिलती हूं, जिनके साथ मैं पली-बढ़ी हूं, तो वे हमेशा कहते हैं कि मैंने अपने अंदर जरा भी बदलाव नहीं किया। यह हमारी परवरिश के बारे में बहुत कुछ कहता है। रणवीर और मुझे उम्मीद है कि हम अपने बच्चों में भी वही संस्कार विकसित करेंगे।
जब दीपिका से उनके मां बनने की योजना को लेकर सवाल किया गया तो दीपिका ने मुस्कुराकर कहा, ‘हां बिल्कुल, रणबीर और मुझे बच्चे पसंद हैं। हमें उस दिन का इंतजार है, जब हम अपना परिवार शुरू करेंगे। बता दे 2024 में दीपिका फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगे। तो वही एक्ट्रेस रणबीर सिंह के साथ शादी को साल हो गए है।