- चमरावल गांव में शराब पीने से हुई थी आधा दर्जन की मौत, डीएम ने दिया आर्थिक सहायता का आश्वासन
- शासन को पांच-पांच लाख की आर्थिक सहायता के लिए भेजी जाएगी फाइल, प्रतिनिधि मंडल ने जताई खुशी
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: चमरावल गांव में जहरीली शराब पीने से हुई छह मौत के बाद सपा का एक प्रतिनिधि मंडल ग्रामीणों व मृतक के परिजनों के साथ कलक्ट्रेट में डीएम से मिलने पहुंचा। उन्होंने डीएम से मिलकर पीड़ितों की आर्थिक सहायता देने, मामले की सीबीसीआईडी व दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई करने की मांग की। डीएम ने सभी को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही पीड़ितों की आर्थिक सहायता करेंगे और पांच-पांख लाख रुपये तक की सहायता के लिए शासन को संस्तुति की जाएगी। इसके अलावा अन्य सहायता भी करायी जाएगी।
सपा लोकसभा प्रभारी अभयवीर यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल व चमरावल गांव के ग्रामीण व पीड़ितों के साथ कलक्ट्रेट में पहुंचा। उन्होंने डीएम के सामने गांव में जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन मौत का मामला उठाया है और कहा कि अभी तक किसी भी बड़े तस्कर के खिलाफ कोई कार्रवाई तक नहीं की गयी। ना ही मामले की रिपोर्ट दर्ज तक की गयी है। इसके कारण ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश बना हुआ है।
इससे पीड़ितों को न्याय तक नहीं मिल पा रहा है। इनमें सभी गरीब परिवार से है और उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है। उन्होंने डीएम से पीड़ितों को दस-दस लाख रुपये का मुआवजा दिलाने, सीबीसीआईडी जांच कराने व मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। साथ ही न्याय नहीं मिलने पर वह सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। बाद में डीएम ने उनको उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
वहीं सपा कार्यालय पर प्रेसवार्ता करते हुए लोकसभा प्रभारी अभयवीर यादव ने बताया कि डीएम शकुंतला गौतम ने उनको जल्द ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता करने का आश्वासन दिया है। बताया कि डीएम ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच बागपत एसडीएम को सांैप रखी है और वहां जल्द ही रिपोर्ट आने के बाद शासन को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता के लिए संस्तुति की जाएगी।
इसके अलावा अन्य जगह से सहायता दिलाने का प्रयास होगा, ताकि परिवार को राहत मिल सकें। सपा नेता ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना उनके आंदोलन की जीत है, क्योंकि कुÞछ दिन पहले उन्होंने पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन किया था और आज उनकी जीत हो गयी है। इस मौके पर राजू पुट्ठी प्रधान, लियाकत चौधरी, रविन्द्र यादव, सतपाल प्रधान, काला प्रधान, सचिन राजपूत, बबलू शर्मा, डा. शकील अहमद, शफीक सलमानी, अनुज यादव, वसीम खोखर आदि मौजूद रहे।