Sunday, December 29, 2024
- Advertisement -

दिल्ली मेट्रो के यात्रीगण कृपया ध्यान दें, देरी से चल रहीं हैं सेवाएं 

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन से आवाजाही करने वाले यात्री ध्यान दें। द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली को जोड़ने वाली ब्लू लाइन में गुरुवार को एक बार फिर तकनीकी खराबी आ गई है। इसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ब्लू लाइन की ट्रेनें अपने समय से देरी से चल रही हैं। मालूम हो कि बीते चार दिनों में यह दूसरी बार है जब ब्लू लाइन में तकनीकी खराबी आई है। अन्य सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं।सुबह के वक्त इस तरह की दिक्कत होने से मेट्रो से ऑफिस और कॉलेज जाने वालों को भारी परेशानी हो रही है। ब्लू लाइन के स्टेशनों पर भीड़ भी बढ़ती जा रही है।

गुरुवार सुबह दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट करके ब्लू लाइन में तकनीकी खराबी की जानकारी दी। डीएमआरसी ने लिखा- ब्लू लाइन अपडेट। द्वारका सेक्टर-21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सेवा में विलंब है।

इससे पहले सोमवार को ब्लू लाइन पर ओवरहेड लाइन (ओएचई) तार टूटने की वजह से यात्रियों को शाम के वक्त करीब डेढ़ घंटे तक परेशानियों का सामना करना पड़ा था। डीएमआरसी के मुताबिक ओएचई से किसी पक्षी के टकराने के कारण यह खराबी आई थी। सोमवार को तो हालत इतने बिगड़ गए थे कि मेट्रो स्टेशन लोगों की भीड़ से खचाखच भर गए। भीषण गर्मी के कारण स्टेशन के स्टॉल्स से पानी और सॉफ्ट ड्रिंक्स की बोतलें खत्म होने लगीं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सोफिया हाई स्कूल परतापुर में पुरातन छात्रों का मिलन सम्मेलन आयोजित

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शनिवार को सोफिया हाई स्कूल...

Varun Dhawan: ‘बेबी जॉन’ के कलेक्शन की चिंता छोड़, परिवार संग छुट्टियां मनाने निकले वरुण धवण

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img