Friday, January 3, 2025
- Advertisement -

दिल्ली ने यूपी पर बनाई 252 रन की लीड

  • कर्नल सीके नॉयडू अंडर-23 ट्रॉफी : यूपी की पहली पारी 266 रन पर सिमटी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: भामाशाह पार्क के क्रिकेट मैदान पर कर्नल सीके नॉयडू अंडर-23 ट्राफी के मैच के तीसरे दिन दिल्ली की टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक यूपी के सामने दूसरी पारी में बड़ा टारगेट सेट करने की बुनियाद रखने का काम किया। दिल्ली ने सुबह के सत्र में पहले यूपी की टीम के शेष तीन विकेट लेकर 88 रनों की लीड बचाई। उसके दिन के शेष हिस्से मे निरंतर अंतराल पर गिरते विकेटों के बीच 7 विकेट पर 63.4 ओवरों में 164 रन बनाकर 252 रन की लीड हासिल की। दिल्ली के लिए रौनक वघेल ने पांच विकेट चटकाये।

सुबह मैदान पर पहली पारी को 7 विकेट पर 204 रनों से आगे बढ़ाने उतरे यूपी के नॉट आॅउट बैट्समैन शुभम मिश्रा और विजय यादव ने संभलकर खेलते हुए यूपी के लिये बेशकीमती रन जुटाने शुरू किये। आठवें विकेट के रूप में आउट होने से पहले शुभम मिश्रा ने 115 गेंदों में 57 रनों की जूझारू पारी खेली। जबकि विजय यादव ने 91वें ओवर में विकेट गंवाने से पहले 141 गेंदों में 52 रन बनाये। अंतिम बैट्समैन कुनाल त्यागी एक रन बनाकर आउट हुए। जबकि रोहित द्विवेदी 43 गेंदो पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे। पहली पॉली में टीम का कुल स्कोर 92 ओवरों मे 266 रन रहा।

88 रनों की महत्वपूर्ण लीड के साथ दूसरी इंनिंग खेलने उतरी दिल्ली की शुरुआत कुछ खास नहीं रही ओपनर बैट्समैन अर्पित राणा (12) रन बनाकार 7वें ओवर की चौथी गेंद पर विजय यादव की गेंद पर शोएब द्वारा लपके गये। इधर यूपी के लिये संघर्ष कर रहे शुभम मिश्रा ने गेंदबाजी में मिश्रण करते हुए टीम के लिये प्रियांश आर्य (9) का विकेट दिल्ली का दूसरा विकेट हासिल किया। शुभम यही नहीं रूके और 12वें ओवर में दिल्ली के कप्तान हार्दिक शर्मा (शून्य) को क्लीब बोल्ड कर दिया।

शुरूआती 12 ओवरों में 30 रनों पर तीन महत्वपूर्ण विकेट गिरने के बाद दिल्ली ने बेहद सावधानी से खेलते हुए अगले 15 ओवरों तक कोई नया विकेट नहीं गिरने दिया। 27वें ओवर की तीसरी गेंद पर सूजल सिंह 77 गेंदो में 24 रन बनाकर यशोवर्द्धन सिंह के शिकार बने। दूसरे छोर पर 44 रनों पर नाबाद खेल रहे आयुष डोसेजा का साथ देने उतरे मयंक गोसांई (31) और क्रिश यादव(38) ने उनका बखूबी साथ निभाया। दिन की आखिरी गेंद पर रौनक वाघेला बिना खाता खोले विजय यादव की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। दिल्ली के गेंदबाज प्रियांश को तीन जबकि दिविज और अखिल को एक-एक सफलता मिली।

रौनक के पंजे में फंसी यूपी

दिल्ली के गेंदबाज रौनक वघेल के पंजे में फंसकर दिल्ली द्वारा बनाये गये स्कोर से 88 रन पीछे रही यूपी की पकड़ मैच पर ओर ढीली पड़ने लगी है। रौनक ने मैच के दूसरे दिन जहां एक ओर यूपी के ओपन बैट्समैन आदर्श सिंह और शोएब सिद्धीकी को आउट करने के बाद आक्रमक खेल खेल रहे समीर रिजवी का विकेट चटकाकर तीन सफलताएं हासिल की थी।

वहीं तीसरे दिन भी उन्होंने यूपी के लिये तेजी से रन बटोर रहे शुभम मिश्रा और कुनाल त्यागी को पवेलियन की राह दिखाई। रौनक ने 36 ओवरों में 9 मेडन डालते हुए 90 रन देकर 5 विकेट हासिल किये। इस दौरान उन्होंने 171 डॉट बॉल डाली, उनका इकोनोमी रेट 2.50 रहा। दिल्ली के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज प्रियांश आर्य रहे जिन्होंने आठ ओवरो में 30 रन देकर तीन सफलता हासिल की।

अंतिम दिन जीत के लिये यूपी को झोंकनी होगी ताकत

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर दिल्ली ने यूपी पर 252 रनों की बढ़त हासिल करते हुए मुश्किल चुनौती पेश करने का सिलसिला जारी रखा है। अभी दिल्ली के तीन विकेट शेष हैं। यहां से मुकाबला बेहद रोचक होने की उम्मीद जताई जा रही है। जीत के लिये यूपी के गेंदबाजों को पहले सत्र में ही पूरी ताकत झोंकते हुए दिल्ली को बड़ी लीड लेने से रोकना होगा। इसके बाद बल्लेबाजी में भी पूरा दम दिखाना होगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मेरठ की बेटी अन्नू रानी और प्रीतिपाल को मिलेगा अर्जुन अवार्ड

भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी और प्रीतिपाल का...

विदेश जाना सस्ता, देश में जाना हुआ महंगा

एयर लाइंस कंपनियों की कारगुजारी से न्यू ईयर...

25 हजारी विशाल वर्मा के घर की कुर्की की तैयारी

82 का नोटिस चस्पा एसआईटी टीम कर रही...

सेंट्रल मार्केट पर छाए संकट के बादल

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत आवास विकास...
spot_imgspot_img