- बद्दो की कोठी के मलबे से रास्ता बंद, तीन दिन से मंदिर नहीं खुला, गली में नहीं घुस पा रहे वाहन
- टीपीनगर पुलिस ने एमडीए से मलवा हटाने को कहा
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: मुकुट महल से फरार चल रहे ढाई लाख के इनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो की कोठी को भले ही मेरठ विकास प्राधिकरण ने जमींदोज कर दिया हो, लेकिन पड़ोसियों के लिये मुसीबतें खड़ी कर दी है। तीन मंजिला मलबा गिरने से कोठी के बगल का मंदिर पूरी तरह से बंद हो गया और लोग पूजा तक से वंचित हो गए हैं। वहीं, गली में वाहन तक घुस पा रहे हैं।
एमडीए ने भारी भरकम फोर्स लेकर ईनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो की कोठी को ढहा दिया। कोठी का मलबा पास की गली और मंदिर के बाहर जमा हो गया। कोठी से सटा हुआ मंदिर है, जिसमें पंजाबीपुरा और बैरीपुरा के श्रद्धालु पूजा करने आते हैं। तीन दिन से मंदिर के अंदर कोई नहीं जा पा रहा है जिस कारण पूजा-अर्चना तक नहीं हो पा रही है। मलबा गली के अंदर इस कदर बिखरा पड़ा है कि स्कूटी तक निकलनी मुश्किल हो रही है।
एमडीए ने पड़ोसी विष्णु की जो दीवार गिराई थी उसे भी नहीं बना कर दी गई है। मलबे को लेकर पहले एमडीए के अधिकारियो का कहना था कि उनका काम अवैध निर्माण को गिराना था जो बखूबी कर दिया। मलबे की जिम्मेदारी उनकी है। जब मोहल्ले के लोगों ने मलबा न हटने पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि अगर मलबा नहीं हटाया गया तो प्रदर्शन किया जाएगा।
वहीं, मोहल्ले वालों ने एसओ टीपी नगर विजय गुप्ता से दर्द बयान किया। एसओ ने एमडीए के अधिकारियों से कहा कि मलबा हटाकर रास्ता साफ किया जाए ताकि मौहल्ले के लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। दरअसल, इस वक्त बद्दो की ध्वस्त कोठी चर्चाओं का विषय बनी हुई है। वहीं, तीसरे दिन भी कोठी के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चली। ग्राउंड फ्लोर को तोड़ने के लिये पहली और दूसरी मंजिल के मलबे को हटाने का काम एमडीए कर रहा है।