- एसडीएम व क्षेत्रीय पार्षद ने निर्माण का दिया आश्वासन
जनवाणी संवाददता l
मेरठ: सपा नेता पवन गुर्जर ने नूर नगर पुलिया से दिल्ली रोड तक सड़क व नाला निर्माण को लेकर आज दूसरा दिन भी नगर निगम के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया।
जो आज सहायक नगर आयुक्त बृजपाल सिंह, एसडीएम व क्षेत्रीय पार्षद धर्मवीर सिंह ने 15वीं वित्त की पहली बैठक 1 माह के अंदर संपन्न होगी उसी में नाले का निर्माण कराने का आश्वासन दिया है l
सपा नेता पवन गुर्जर ने बताया कि अगर 15वें वित्त की पहली बैठक में नाले का प्रस्ताव पास नहीं किया गया तो इस बार क्षेत्रवासियों की समस्या को देखते हुए आमरण अनशन पर बैठना हमारी मजबूरी होगी।
गजनफ़र अल्वी, अमजद अली, निशांत भड़ाना, कीर्ति घोपला, युनूस एडवोकेट, फरदीन, महबूब अली, वकील मंसूरी, भूपेंद्र पाल, गनी भाई, अमरीश विकल, दीपक भड़ाना, ताज भाई व नदीम आदि लोग उपस्थित रहे।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1