Wednesday, September 18, 2024
- Advertisement -

डीएम कार्यालय पर महिलाओं का प्रदर्शन

  • मोबाइल टावर लगाए जाने का विरोध, डीएम ने कार्रवाई के दिए निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: महिलाओं ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मक्की नगर में मोबाइल टावर स्थापित कराने का विरोध किया। महिलाओं ने कहा कि मोबाइल टावर लगने से क्षेत्र में अल्ट्रावायलेट वेब्स फैलने से बीमार लोगों को खतरा पैदा हो सकता है।

बुधवार को डीएम कार्यालय पहुंची मक्की नगर की महिलाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। महिलाओं का आरोप था कि कुछ लोग बिना अनुमति मक्की नगर में डॉक्टर हारून की कोठी वाली गली में जबरन मोबाइल टावर लगाने का प्रयास कर रहे हैं। महिलाओं ने कहा कि जिस स्थान पर मोबाइल टावर लगाने का प्रयास किया जा रहा है वहां आसपास दिल और गुर्दे की बीमारी के काफी पेशेंट रहते हैं।

उन्होंने आशंका जताई कि मोबाइल टावर स्थापित होने से मानकों का उल्लंघन होगा और बीमार लोगों को जान का खतरा पैदा हो सकता है। महिलाओं ने डीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा कि इस मामले में जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जाए। आरोप लगाया कि मोबाइल टावर स्थापित किए जाने का विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। नगमा, तबस्सुम, शबनम, सोनी, मुनीषा, फरहाना आदि महिलाएं शामिल रहीं। महिलाओं के प्रदर्शन कर की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने इस मामले में जांच कर अधीनस्थ अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने को कहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मलबे में पशुओं के शवों को दबा छोड़ गई टीम

दुर्गंध से आस पड़ोस के लोगों का बुरा...

डीएल न फिटनेस, कैसे परवान चढ़े ई-रिक्शा योजना

पुलिस लाइन पहुंचे रहे ई-रिक्शाओं का नहीं एक...

शारदा एक्सपोर्ट के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

साकेत, परतापुर के कुंडा रोड पर कालीन, रेलवे...

ऐसे तो बस चल लिया जाम के खिलाफ अभियान

कमिश्नरी चौराहे पर खड़ी गाड़ियों के चालान पर...

पोस्टमार्टम में व्यापारी की मौत का कारण साफ नहीं

विसरा प्रिजर्व, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव...
spot_imgspot_img