Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

जातिगत जनगणना और आरक्षण में वृद्धि को लेकर प्रदर्शन

  • आजाद समाज पार्टी ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

जनवाणी संवाददाता |

शामली: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)ने जातिगत जनगणना कराए जाने और अन्य पिछड़ा वर्ग के कमजोर वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण के अतिरिक्त 15 प्रतिशत आरक्षणस और दिए जाने की मांग करते हुए कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में भूमिहीन लोगों को दिए गए पट्टों पर अविलम्ब कब्जे दिलाए जाने की मांग भी की है।

सोमवार को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिलाध्यक्ष अंकुर अंबेडकर के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को 6 सूत्रीय ज्ञापन भेजा। एसडीएम शामली विशु राजा को सौंपे गए ज्ञापन में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार से जातिगत जनगणना कराए जाने तथा सामान्य वर्ग की तरह अन्य पिछड़ा वर्ग के कमजोर लोगों को 27 प्रतिशत आरक्षण के अतिरिक्त 15 फीसदी आरक्षण और दिए जाने की मांग की है।

इसी तरह अनुसूचित जाति/ जनजाति को भी 22.25 प्रतिशत आरक्षण के अतिरिक्त 5 फीसदी आरक्षण और दिए जाने की मांग की है। इसके अलावा सरकारी ठेकों में अनुसूचित जाति/ जनजाति के लोगों आरक्षण दिए जाने तथा भूमिहीन लोगों को सरकार के द्वारा दिए गए पट्टों की भूमि पर अविलंब कब्जा दिलाने की मांग की है। इकसे अलावा 2 अप्रैल 2018 को दलित युवकों के खिलाफ दर्ज किए गए झूठे मुकदमें वापस लिए जाने की मांग की गई है।

प्रदर्शनकारी और ज्ञापन सौंपने वालों में आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुर अंबेडकर, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष अमित देशाई, मनोज कुमार लाम्बा, सूरज मैनवाल, चेतन गौतम, सहारनपुर मंडल अध्यक्ष राजकुमार सैनी, सौरभ कुमार आदि मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

राहु का राशि परिवर्तन आज: मीन से कुंभ में गोचर, जानिए आपकी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Rahul Vaidya: ‘जोकर’ कहने के बाद अब राहुल वैद्य के बदले सुर! विराट कोहली से कहा शुक्रिया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: यात्रियों की सुविधा को खुले दो और नए प्रवेश द्वार

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: गाजियाबाद के नमो भारत स्टेशन पर...

Ravivar Ke Upay: रविवार को करें ये 6 आसान उपाय, जीवन से दूर होंगी सभी बाधाएं

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img