Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसामूहिक प्रयास से डेंगू को भगाएं: जिलाधिकारी

सामूहिक प्रयास से डेंगू को भगाएं: जिलाधिकारी

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जानलेवा डेंगू के खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी के. बालाजी ने डोर टू डोर अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी शनिवार को सीएमओ कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश मोहन तथा मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ अशोक तालियानी भी मौजूद थे।

जिलाधिकारी ने फिरोजाबाद व दूसरे जनपदों में डेंगू के तेजी से बढ़ रहे मामलों को गंभीरता से लेते हुए उनसे सबक सीखने की बात कही। साथ ही कहीं भी पानी न जमा होने देने का आग्रह जनपद वासियों से किया है। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास कर डेंगू का खतरा डाला जा सकता है।

सरकारी विभाग हों या कार्यालय अथवा घर कहीं भी पानी न जमा होने दिया जाए। पानी में ही डेंगू का वायरस पनपता है। यह बेहद जानलेवा है। इससे बचना जरूरी है। सभी लोग इसको लेकर सामूहिक प्रयास करें ताकि जनपद को डेंगू के खतरे से मुक्त रखा जा सके।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments