Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliलॉकडाउन में वंचित, गर्भवती, बच्चों का होगा टीकारण

लॉकडाउन में वंचित, गर्भवती, बच्चों का होगा टीकारण

- Advertisement -
  • जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने किया प्रचार रैली का शुभारंभ
  • 31 जनवरी तक चलेगा विशेष टीकाकरण प्रचार अभियान

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शामली पर पीसीआई कोर जन कल्याण सेवा समिति के द्वारा विशेष टीकाकरण सप्ताह के अन्तर्गत नियमित टीकाकरण अभियान के प्रचार प्रसार के लिए रिक्शा रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान लॉकडाउन के दौरान वंचित गर्भवती एवं बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

मंगलवार को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजकुमार सागर ने हरी झंडी दिखाकर विशेष टीकाकरण प्रचार अभियान के अंतर्गत रिक्शा रैली का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि विशेष नियमित टीकारण प्रचार में लगी ई-रिक्शा 01 नवम्बर से 31 जनवरी 2021 तक ब्लाक शामली एवं ऊन के क्षेत्र में जाकर प्रचार प्रसार करेंगी।

कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते सम्पूर्ण देश में लॉकडाऊन के कारण नियमित टीककरण से वंछित गर्भवती एवं बच्चो को बुधवार एवं शनिवार के अलावा सोमवार को सत्र आयोजित की टीकाकरण से अच्छादित किया जाएगा।

रैली डा. रमेश चन्द्रा चिकित्सा अधीक्षक शामली, डा. दीपक चौधरी, चिकित्सक, सराफत अली कोर्डिनेटर पीसीआई कोर एवं हनीफ अहमद वार्ड ब्वाय द्वारा प्रतिभाग किया गया।

एसीएस कोरोना नियंत्रण प्रथम कड़ी

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजकुमार सागर एवं जिला सर्विलेन्स अधिकारी शामली डा. श्रीकान्त शर्मा द्वारा कोरोना को नियन्त्रण करने की श्रंखला में पहली कडी एसीएस के बारे में बताया कि किसी भी कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के उपरान्त उसके आस-पास के 100 मीटर/300 घरो में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर सर्वे कर केसों को तलाशती है। कोरोना का केस मिलने पर विभाग द्वारा सैम्पल जांच कर पॉजिटिव मिलने वाले केसों को अस्पताल एवं होम आइसोलेट किया जाता है। जिससे कोविड जैसी महामारी को फैलने से रोका जा सके एवं बीमारी से ग्रसित व्यक्ति को समय पर उपचार देकर उसके जीवन को बचाया जा सके।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments