- एल्युमिनियम और अन्य धातुओं के दीए लोगों को कर रहे आकर्षित
जनवाणी ब्यूरो |
मेरठ: दीवाली पर डिजाइनर व रंग-बिरंगे दीये बाजारों में छाए हुए है। वहीं, इस वर्ष बाजार में आए मैटेलिक दीये भी लोगों को खूब लुभा रहे हैं। मिट्टी के परंपरागत दीये वैसे तो अब पूजा तक ही सीमित रह गए है। पूजा के बाद घर को दीयों से सजाने के लिए डिजाइनर दीयों से बाजार पट चुका है।
जिसमें मोम, एल्युमिनियम, स्टील, ब्लैक मेटल आदि के दीये शामिल है। सदर दीये विक्रेता प्रमोद ने बताया कि लोगों की डिमांड को देखते हुए बाजार में बदलाव आया है। फूलदार, सितारा, चंद्रा और सूर्य के आकार में रंग-बिरंगे दीये हर वर्ग के लिए मौजूद है। इनकी कीमत पांच रुपये से लेकर 150 रुपये तक है।
इतना ही नहीं कलश के आकार में 51 दीयों का पीस भी बाजार में मौजूद है। वहीं, एलइडी बल्ब लगे आइटम भी बाजार में कुछ कम नहीं है। इन आइटमों में कॉर्नर डेकोरेशन पीस खास डिजाइन में मौजूद है। जिनकी कीमत 200 रुपये से शुरु है।