- सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया था चाइनीज ऐप को बैन
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: भारत सरकार द्वारा हाल में ही चाइना पर डिजिटल स्ट्राइक करते हुए चाइनीज ऐप पर प्रतिंबध लगाया था।
जिससे कि भारतीय लोगों की प्राइवेंसी का हनन न हो सके, लेकिन उसके बावजूद वर्तमान समय में पबजी का संचालन भारत में जमकर हो रहा है। आज भी गेमर्स के मोबाइल में पबजी अपनी जगह बनाए हुए है। भले ही सरकार द्वारा उस पर रोक लगा दी हो।
गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर रोक, आफिसियल से डाउनलोड
भारत सरकार द्वारा हाल ही में बेन किए गए चाइनीज ऐप पबजी सबसे चर्चित गेम था। भारत सरकार की रोक के बाद पबजी को गूगल प्ले स्टोर व एप्पल स्टोर से हटा दिया गया था, लेकिन अभी तक गेम के सर्वर देश मे बंद नही किये गए है, जिसके कारण गेम को अब भी खुले आम खेला जा रहा है।
गूगल प्ले स्टोर ओर एप्पल स्टोर से गेम को हटाए जाने के बाद भी पबजी की आफिसियल साइट से गेम अब भी डाउनलोड हो रहा है। गेम में यूज होने वाली यूसी जिसको पहले सीधे एटीएम के माध्यम से खरीदा जाता था, वही अब उसको थर्ड पार्टी ऐप के जरिये खरीदा जा रहा है। हालांकि बड़े गेमर्स ने यूट्यूब स्ट्रीम पर गेम को खेलना बंद कर दिया है।
सुरक्षा की दृष्टि से किया बैन
दरअसल भारत सरकार ने देश की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया था। क्योंकि पबजी मोबाइल को चीनी कंपनी टेनसेंट द्वारा प्रकाशित किया गया है। जिसके कारण चीन और भारत मे बढ़ रहे तनाव को देखते हुए सरकार ने देश की प्राइवेसी को बचाने के लिए चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन इसका फायदा नजर नही आ रहा है। क्योंकि गेम को पबजी की आफिसियल साइट से अब भी डाउनलोड किया जा सकता है, जिसका प्रकाशन अब भी चीनी कंपनी टेनसेंट गेम्स द्वारा ही हो रहा है। जिसका मतलब साफ है कि यूजर का पर्सनल डेटा अब भी सुरक्षित नहीं है।