जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: कोरोना को लेकर हालात बिगड़ने लगे हैं। मंगलवार को उपचार के दौरान कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गयी, जबकि संक्रमण के 21 नए केस भी मिले हैं, जबकि सोमवार को संक्रमण के 16 केस मिले थे। दो दिन में संक्रमण के 27 केस आने को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गंभीर मान रहे हैं।
सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि बताया कि जो भी नए केस आ रहे हैं, उनकी कांटेक्ट टेÑसिंग को लेकर सर्विलांस टीमें सबसे ज्यादा गंभीरता बरत रही हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण के चलते फाजलपुर तेज विहार निवासी 65 वर्षीय महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
मंगलवार को कुल 4241 सैंपल जांच के लिए मेडिकल लैब भेजे गए थे। इनमें से 21 सैंपल संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन अब भी 1850 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। मेडिकल लैब में 3323 सैंपल की ही जांच की जा सकी। स्वास्थ्य विभाग अब तक कुल 1021846 सैंपलों को जांच के लिए सर्विलांस टीमें मेडिकल भेज चुकी हैं। जबकि मरने वालों की मौत का आंकड़ा 410 हो चुका है।
जिन इलाकों में संक्रमण के केस मिले हैं उनमें लालकुर्ती के बेगमबाग इलाके में अपर इंडिया डेयरी के समीप चांदना हाउस, सदर के थापर नगर गली नंबर-तीन, जागृति विहार, रुड़की रोड इंद्रलोक कृष्णा नगर, दो केस बाइपास गॉडविन कालोनी, पंचवटी कालोनी, गंगानगर, रिठानी अल्फाइन हाइट्स, कायस्थ बड्ढा, देहलीगेट नगर निगम के समीप, इरा गार्डन, मवाना में दो केस काबली गेट व हीरालाल, कैलाशपुरी नौचंदी, माधवनगर, रोहटा चुंगी, जैन नगर व सिविल लाइन पांडव नगर शामिल हैं। सीएमओ ने बताया कि सभी संक्रमितों का इलाज शुरू करा दिया गया है। हालांकि कुछ ऐसे भी हैं जो होम क्वारंटाइन हुए हैं। ऐसे केसों की संख्या 166 है।