Friday, March 29, 2024
HomeUttarakhand NewsRoorkeeइंटरनेट का सुरक्षित उपयोग के लिए डिजिटल साक्षरता और जागरूकता बढ़ाना होगा

इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग के लिए डिजिटल साक्षरता और जागरूकता बढ़ाना होगा

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

रुड़की: मेथोडिस्ट गर्ल्स पीजी० कॉलेज रुड़की, द्वारा आयोजित “शिक्षा पर डिजिटल मीडिया का प्रभाव” एक सांस्कृतिक संध्या के रूप में राष्ट्रीय संगोष्ठी में विशिष्ठ अतिथि के रूप में समाजसेविका मनीषा बत्रा ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर समाजसेविका मनीषा बत्रा ने कहा कि आज इंटरनेट हम सबके जीवन का अहम हिस्सा हो गया है।

भारत में इंटरनेट के उपयोगकर्ताओं की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। मल्टीमीडिया मोबाइल लोगों के हाथों में है जिससे वह दुनिया की सैर कर रहे हैं। हमारे देश की बहुत बड़ी आबादी को उसके सुरक्षित प्रयोग की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के सही और सुरक्षित उपयोग के लिए डिजिटल साक्षरता और जागरूकता दोनों को बढ़ाना होगा।

उन्होंने कहा कि आज इंटरनेट के जरिए साइबर अपराधों की बाढ़ सी आ गई है। नित नए मामले सामने आ रहे हैं। साइबर अपराधी पकड़े भी जा रहे हैं, उन्होंने इंटरनेट और निजता पर अपनी बात रखते हुए कहा कि मोबाइल के बहुत सारे एप्लीकेशन और कई वेबसाइट हमारी निजता में सेंधमारी कर रही है जिसकी जानकारी तक हमें नहीं होती है। उन्होंने कहा कि हम सुविधा के नाम पर अपनी निजता से समझौता कर रहे है।

डिजिटल मीडिया हमारी शिक्षा एवं दैनिक जीवन पर अत्यंत प्रभावशाली है। इसके जितने फायदे उतने ही नुकसान भी है। आज युवाओं को जरूरत है तो डिजिटल माध्यमों के प्रति जागरूकता होने की और उनका जरूरत के अनुसार प्रयोग की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा०हेमा पंत, विशिष्ट अतिथि समाजसेविका मनीषा बत्रा, डायरेक्टर मिस जे सिंह,प्रिंसिपल अनीता श्रीवास्तव, मौजूद रहे। इस दौरान छात्राओं ने शोध पत्र प्रस्तुत किए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments