Friday, July 5, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsSaharanpurप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे संवाद कर गदगद हुईं बाला देवी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे संवाद कर गदगद हुईं बाला देवी

- Advertisement -
  • सहारनुपर के 2456 लाभार्थियों को भी मिली पहली किस्त
  • 6 लाख लाभार्थियों के खाते में 2700 करोड़ हस्तांतरित
  • आत्म-सम्मान के लिए गरीबों को उनका घर दिया जाएगा: प्रधानमंत्री

वरिष्ठ संवाददाता |

सहारनपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सरकार ने हर गरीब को 2022 तक अपना घर देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि आत्म सम्मान के लिए कि गरीबों को उनका घर दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर बदल रही है।

प्रधानमंत्री ने आज करीब 6 लाख लाभार्थियों के खाते में 2700 करोड़ रूपए की धनराशि हस्तांतरित की। उन्होंने प्रकाशपर्व के मौके पर गुरु गोविन्द सिंह को नमन करते हुए कहा कि देश उनके दिखाए रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने अपने वर्चुअल संवाद के दौरान जनपद सहारनपुर की बाला पत्नी बिजेन्द्र निवासी ग्राम चुनैहटी गाढ़ा से सीधे संवाद किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण के अंतर्गत करीब 6 लाख लाभार्थियों को उनके खाते में आर्थिक धनराशि जारी करने के उपरांत लाभार्थियों को सम्बोधिंत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सीधा सम्बन्ध नागरिकों के आत्म विश्वास से है।

उन्होंने कहा कि घर ऐसी व्यवस्था है, जो लोगों को आत्मविश्वास को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि पहले जो सरकारें रहती थीं, उस वक्त की स्थिति को हर कोई जानता है। उन्होंने कहा कि पहले गरीब को विश्वास नहीं था कि सरकार घर बनाने में मदद कर सकती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने पारदर्शी योजनाएं बनाई है। कहीं भी किसी तरह का भाई-भतीजावाद नहीं चलाया, न ही वोट बैंक को ऊपर रखा। जो भी गरीब है, उसे अधिकार देने का काम सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सबसे ज्यादा आवास महिलाओं के नाम पर दिए जा रहे हैं।

उन्होंने जनपद सहारनपुर की ग्राम चुनैहटी गाढ़ा की बाला पत्नी बिजेन्द्र से वार्ता करते हुए कहा कि- प्रधानमंत्री -क्या काम करती हो बाला। बाला ने कहा – मैं तो मजदूरी करती हूं सर। प्रधानमंत्री ने कहा- अच्छा आप मनरेगा में है। बाला बोलीं- मनरेगा में भी काम करती हूं। भैस भी पालती हूं।

प्रधानमंत्री ने पूछा-कभी कोई बिचौलिये ने परेशान तो नहीं किया। बाला बोलीं-नहीं। प्रधानमंत्री -तो आपकों कोई तकलीफ नहीं हुई। पैसा सीधे आपके खाते में आ गया। बाला बोलीं-कोई परेशानी नहीं हुई। प्रधानमंत्री – अच्छा आपके गांव में बिजली है। बाला – बिजली है पानी भी है कोई परेशानी नहीं है। प्रधानमंत्री – तो हमको भी कभी खाने पर बुलाओगे। बाला बोलीं- बुलायेंगे बिल्कुल सरकार। आपको खाने पर बुलायेंगे।

बाला ने प्रधानमंत्री से सीधे बात कर अपने को गौरान्वित महसूस करते हुए कहा कि आज का दिन मेरे जीवन का सबसे बड़ा दिन है।

ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण के अंतर्गत जनपद के 2456 लाभार्थियों को 9 करोड़ 82 लाख 40 हजार रूपए की पहली किस्त के रूप में 40 हजार रूपए प्रति लाभार्थी की दर से बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित हुए हैं।

इसी प्रकार खण्ड विकास क्षेत्र बलिया खेड़ी के 155 लाभार्थियों को योजना की प्रथम किस्त प्रदान की गई है। देवबंद क्षेत्र के 89, गंगोह क्षेत्र के 336, मुजफ्फराबाद के 386, नागंल क्षेत्र के 90, नकुड़ के 284, ननौता क्षेत्र के 139, पुवांरका क्षेत्र के 167, रामपुर मनिहारान क्षेत्र के 174, सढौली कदीम क्षेत्र के 429 तथा सरसावां क्षेत्र के 207 लाभार्थियों को प्रथम किस्त के रूप में धनराशि सीधे उनके खाते में भेजी गई है।

एनआईसी में आयोजित कार्यक्रम में सांसद प्रदीप चैधरी, विधायक देवेन्द्र निम, कुंवर ब्रजेश सिंह, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह, परियोजना निदेशक दुष्यंत कुमार आदि मौजूद थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments