Sunday, December 29, 2024
- Advertisement -

टाइप कास्ट होने से डरते हैं डायरेक्टर फरहाद सामजी

CINEWANI 1


5 मई 1974 को पैदा हुए लेखक, अभिनेता, गीतकार और फिल्म निर्देशक फरहाद सामजी स्वतंत्र रूप से अब तक ‘हाउसफुल 4’ (2019) ‘बच्चन पांडे’ (2022) और ‘किसी का भाई किसी की जान’ (2023) का निर्देशन कर चुके हैं।

भाई साजिद के साथ साजिद-फरहाद के नाम से ‘एंटरटेनमेंट’ और ‘हाउसफुल 3’ जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले फरहाद सामजी ने 2002 में गीतकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था।

2006 में उन्होंने ‘शिवा’ के लिए डॉयलोग लिखे। उसके बाद 2020 की फिल्मों ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ , ‘बाघी 3’ और ‘कुली नंबर1’ के लिए डॉयलोग लिखे। 2011 में ‘सिंघम’ के लिए फरहाद को बेस्ट डायलॉग राइटर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था।

लेकिन, अवॉर्ड उन्हैं नहीं मिल सका। फरहाद को एक्टिंग का भो शोक है, और वो अब तक ‘कुली नंबर 1’ और ‘बागी 3’ जैसी कुछ फिल्मों में भी विशेष भूमिकाएं निभा चुके हैं। स्वतंत्र रूप से उन्होंने पहली बार एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ (2019) का निर्देशन किया।

उसके बाद उनके डायरेक्श्न में बनी अक्षय कुमार अभिनीत ‘बच्चन पांडे’ (2022) आई। और हाल ही में उनके निर्देशन में बनी सलमान अभिनीत ‘किसी का भाई किसी की जान’ (2023) रिलीज हुई है। फरहाद को लगता है कि हिंदी आॅडियंस को मसाला कॉमेडी-एक्शन फिल्मों की कद्र ही नहीं है। ऐसी फिल्में बॉक्स-आॅफिस पर 200 करोड़ की कमाई भी कर लें तब भी डायरेक्टर्स को वो इज्जत नहीं मिलती, जिसे वो डिजर्व करते हैं।

फरहाद सामजी द्वारा डायरेक्ट की गई अब तक की फिल्मों से एक बात साफ हो जाती है कि उनका सिर्फ एक ही फंडा है कि सब्जेक्ट जितना हल्का हो उसे फिल्माना उतना ही आसान होता है। निश्चित ही फरहाद को कॉमेडी मसाला फिल्में बनाना सबसे ज्यादा पसंद हैं। लेकिन वह एक ही तरह की फिल्में बनाकर टाइपकास्ट होना नहीं चाहते।


janwani address 3

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सोफिया हाई स्कूल परतापुर में पुरातन छात्रों का मिलन सम्मेलन आयोजित

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: आज शनिवार को सोफिया हाई स्कूल...

Varun Dhawan: ‘बेबी जॉन’ के कलेक्शन की चिंता छोड़, परिवार संग छुट्टियां मनाने निकले वरुण धवण

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img