-आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रतिष्ठित सप्ताह
-उत्तम ग्राह सेवा करने वाले बैंक, कर्मचारी हुए सम्मानित
जनवाणी संवाददाता |
शामली:गुरुवार को सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल में बैंकों के ग्राहक उन्मुखी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी शंभूनाथ तिवारी ने कहा, ‘शासन की मंशा के अनुरूप बैंकों को आगे बढ़कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहिए, जिससे कि हमारे क्षेत्र की उन्नति हो सकें। उन्होंने कहा, कृषि क्षेत्र होने के कारण अधिक से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड तथा छात्रों को अधिक से अधिक शिक्षा ऋण प्रदान करें जिससे कि युवा वर्ग शिक्षित होकर देश के विकास में सहयोग दे सकें।
भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महा प्रबन्धक एसएस दुगतल ने आनलाइन लेन-देन से नागरिकों को होने वाली सुविधा व फायदों के विषय में बताया। साथ-साथ आनलाइन होने वाली धोखाधड़ी से बचने के लिए किन सावधानियों को ध्यान रखें। जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड अभिषेक श्रीवास्तव ने नाबार्ड कि विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। एलडीएम उमा शंकर गर्ग द्वारा आज कल आधार कार्ड के द्वारा होने वाली धोखाधड़ी के लिए सावधान करते हुए किन किन सावधानियों को ध्यान रखें इस विषय पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर एलडीएम ने बताया गया कि इस अभियान के अंतर्गत जनपद शामली के सभी बैंकों द्वारा 77.72 करोड़ के ऋण स्वीकृत किए गए हैं।