Saturday, April 20, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMuzaffarnagarजनपद न्यायाधीश, डीएम व एसएसपी ने किया जिला ​जेल का निरीक्षण

जनपद न्यायाधीश, डीएम व एसएसपी ने किया जिला ​जेल का निरीक्षण

- Advertisement -
  • बंदियों से वार्ता कर सुविधाओं व समस्याओं की ली जानकारी, अधीनस्थों को दिये दिशा—निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

मुजफ्फरनगर: जनपद जिला न्यायधीश, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैरकों, रसोईघर, सुरक्षा उपकरणों आदि को किया चेक। साथ ही बंदियों से वार्ता कर सुविधाओं व समस्याओं जानकारी ली तथा सम्बन्धित को दिशा—निर्देश दिये।

बुधवार को जनपद न्यायाधीश चवन प्रकाश, जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में पुरुष व महिला बैरकों, रसोईघर का निरीक्षण करते हुए विशेष सफाई एवं बंदियों को मेन्यू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये।

इसके पश्चात अधिकारीगण द्वारा पुरुष व महिला बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं एवं समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। तत्पश्चात कारागार परिसर व कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रखरखाव व मुलाकाती रजिस्टर का अवलोकन किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से जिला कारागार में लगी जैमर प्रणाली व सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया। इसके उपरान्त कारागार परिसर में स्थित अस्पताल का निरीक्षण करते हुए दवाईयों की उपलब्धता व ओपीडी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया गया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये।

अधिकारीगण द्वारा जिला कारागार अधीक्षक को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप जेल में बंदियों को मिलने वाली सारी सुविधाएं अवश्य उपलब्ध कराएं, शातिर बंदियों पर कडी निगरानी रखे, जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिला कारागार में तैनात पुलिस बल को डयूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments