- गांव निरमानी के प्रधान सतेन्द्र ने उठाई मांग
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: जनपद में 14 मार्च को किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में संचालन पद पर नामांकन किए गए हैं, जिनमें गांव निरमानी से ओमपाल पुत्र गोरखा द्वारा भी नामांकन दाखिल किया गया है, जिसको लेकर वर्तमान प्रधान सतेंद्र कुमार द्वारा जिलाधिकारी व निर्वाचन आयोग और मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि ओमपाल पुत्र गोरखा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत है और राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सहायता प्राप्त एडिट कॉलेज है। नियमानुसार कोई भी सरकारी व अर्ध सरकारी कर्मचारी चुनाव नहीं लड़ सकता है।
यह नियम वह बाइलॉज के विरुद्ध है जिसको लेकर सतेंद्र प्रधान ने आपत्ति दर्ज करते हुए मांग की है कि नियमानुसार इन का नामांकन रद्द किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय इंटर कॉलेज शाहपुर में ओमपाल पुत्र गोरखा चतुर सैनी का कर्मचारी कार्यरत है या नहीं, जिसकी जांच होनी चाहिए।
सतेंद्र प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि ओमपाल को राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में उनके पिता गोरखा की मृत्यु के बाद चतुर्थ श्रेणी के पद पर नौकरी मिली थी। वही सतेंद प्रधान ने कहा कि यदि हमारी शिकायत पर अभी भी कोई भी कार्यवाही नहीं होती है, तो हम विवश होकर कर्मचारी व निर्वाचन अधिकारी के विरुद्ध न्यायालय में पेश होने पर मजबूर हो जाएंगे।