- प्रथम सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 12 शिकायतें मिली
जनवाणी ब्यूरो |
सहारनपुर: जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने अधिकारियों निर्देश दिए है कि हर पीड़ित की समस्याओं का बिना भेदभाव, ईमानदारी और पारदर्शिता से समुचित समाधान करें। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। शिकायतकर्ता को शिकायत निस्तारण की जानकारी भी सम्बधिंत को उपलब्ध कराई जाए। कोविड-19 के चलते प्रथम सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुई।
अखिलेश सिंह आज यहां तहसील सदर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तथ्यात्मक तरीके से करें। उन्होंने कहा कि फर्जी आंकड़ेबाजी पाये जाने पर सम्बधिंत अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्रवाही की जायेंगी।
उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों का मौके पर जाकर साक्ष्य व परिस्थतियों के आधार पर निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते केन्द्र व राज्य सरकार की गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन कराया जाए।
अखिलेश सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों से सम्बधिंत शिकायत प्राप्त हुई है वो समयबद्ध रूप में शिकायतों का निस्तारण कराएं तथा शिकायत के निस्तारण की सूचना शिकायतकर्ता को भी दी जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुई।
जिसमें से विकास विभाग से सम्बधिंत 02 शिकायतें जिसमें खुर्शीद पुत्र जीमल नेहडा गाजी आवासीय मकान के संबंध में तथा सावित्री पत्नी तेल्लूराम ग्राम कांकरकुई विधवा पेंशन हेतु शिकायत की गई थी। इसी प्रकार नगर निगम की 05 शिकायतें प्राप्त हुई। रविन्द्र पुत्र लाल सिंह, पन्त विहार ने नाली व सडक बनाने के संबंध में, अशोक कुमार पुत्र बद्री प्रसाद, रामनगर पठानपुरा ने पानी की निकासी के संबंध में, प्रेमवती पत्नी रमेश कुमार, नन्दपुरी कालोनी ने गृहकर के संबंध में, अभिनन सिंह पुत्र हरिद्वारी लाल, न्यू आवास विकास ने अतिक्रमण हटवाने के संबंध में, विनोद कौशिक पुत्र काशीराम द्वारिकापुरी हसनपुर ने पानी की निकासी के संबंध में शिकायत की। जिलाधिकारी ने सम्बधिंत अधिकारियों को प्रभावी कार्रवाही किये जाने के निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर राजस्व की 02 शिकायतें प्राप्त हुई। शलोक शाह पत्नी शीशराम, मानकपुर ने रास्ते के समाधान के संबंध में, राजकुमार पुत्र मगनपाल, नगला खारी ने आबादी दर्ज कराने हेतु शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए कि सम्बधिंत कर्मियों को मौके पर भेजकर शिकायतों का निस्तारण कराए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ.एस चनेप्पा ने इस अवसर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सभी शिकायतों का समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।पुलिस विभाग की 03 शिकायतें प्राप्त हुई।
ललिता पत्नी मुकेश शर्मा निवासी सिावाया बैनामें की भूमि के संबंध में, प्रीतम सिंह पुत्र बूलचन्द, वाजिदपुर मजरा, चमारीखेडा ने कब्जा हटवाने के संबंध में, सुरेन्द्र पुत्र पलटू निवासी घुन्ना ने धमकी देने के संबंध में शिकायत की। इस पर एसएसपी ने सम्बधिंत थानाध्यक्षों को प्रभावी कार्रवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ एस चेनप्पा, मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह, एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, तहसीलदार सदर गोपेश तिवारी सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।