Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

गांधी जयंती को लेकर जिलाधिकारी ने दिए विशेष निर्देश

  • कोविड-19 को लेकर दिये गये अधिकारियों को निर्देश
  • गांधी जयंती पर रखा जाएगा साफ-सफाई का ध्यान

जनवाणी सवांददाता |

बिजनौर: जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने स्पष्ट करते हुए कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले जनसमूह पर आधारित जैसे प्रभात फेरियां, वृहद गोष्ठियां, दौड़ सहित कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अवसर पर जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, उनमें कोविड-19 से सुरक्षा संबंधित शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि 02 अक्तूबर को बिना छात्रछात्राओं को बुलाए सभी प्राथमिक विद्यालयों को खेल कर अध्यापकों द्वारा ध्वजारोहण के उपरांत गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कराना सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारी नगर निकाय तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि 01 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक सभी नगर निकाय क्षेत्रों एवं ग्राम पंचायतों में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन कर विशेष सफाई व्यवस्था के लिए कार्यक्रम आयोजित करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी कलैक्ट्रेट स्थित सभागार इन्टीग्रेटेड कंट्रोल रूम में 02 अक्तूबर,20 को गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि गत वर्ष की भाति इस वर्ष भी 02 अक्टूबर 2020 गांधी जयंती समारोह जनपद में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।

प्रात: 8 बजे सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी भवनों पर कार्यालयाध्यक्षों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा प्रात: 8 बजे से 9 बजे तक सभी कार्यालयों, विद्यालयों और अन्य संस्थाओं में महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण कर उनके जीवन त्यों के परिचय एवं विचारधाराओं पर प्रकाश डाला जायेगा। इस अवसर पर शिक्षण संस्थाओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद तथा निबन्ध प्रतियोगिताओं का आॅनलाइन आयोजन किया जाएगा।

प्रात: 9 बजे बाल्मिकी बस्ती मौहल्ला जाटान बिजनौर में दलित बस्तियों की महिलाओं एवं बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य एवं घर की साफ-सफाई के बारे में महिलाओं को जागरूक किया जायेगा।

जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय ने यह भी बताया कि प्रात: 9 वजे से 10 वजे तक गांधी पार्क (रामलीला मैदान के सामने) में सोशल डिस्टेंसिंक का अनुपालन करते हुए गांधी जी की मूर्ति स्थल पर रामधुन भजन गोंष्ठी एवं सामूहिक प्रार्थना सभा का आयोजन, शक्ति चौराहे पर शास्त्री जी की मूर्ति का माल्यापर्ण एवं सफाई व्यवस्था की जायेंगी।

गांधी आश्रम में चरखा कताई प्रतियोगिता, स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण शिविर मौ0 कस्साबान (रेती) में, राजकीय चिकित्सालय में रोगियों को फल वितरण, 11 बजे से स्थानीय राजकीय बालिका विद्यालय में महिलाओं की उन्नति के लिए गांधी जी द्वारा बताये गये मार्ग का अवलम्बन करने, बालिका शिक्षा के प्रसार, दहेज प्रथा की समाप्ति तथा महिलाओं को आर्थिक सामाजिक क्षेत्र में आगे बढने का अवसर देने के लिए सामाजिक चेतना अभियान चलाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का अभिनन्दन अधिकारी द्वारा उनके घर पर ही जाकर तथा वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन भी कोविड-19 के दृष्टिगत सुरक्षा नियमों के अनुपालन के साथ किया जाएगा। सायं 6:30 बजे से बिजनौर एवं बिजनौर के सभी कस्बों, जहां केबिल की सुविधा है, गांधी जी पर फिल्म का संचालन किया जायेगा।

उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि गांधी जयंती के अवसर पर विकास भवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 से सुरक्षा के लिए शासन द्वारा निर्गत नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराते हुए सम्पन्न कराएं तथा इस अवसर पर मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिगं का विशेष रूप से अनुपालन कराएं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, अपर जिलाधिकारी वि/रा अवधेश कुमार मिश्र, प्रशासन विनोद कुमार गौड, उप जिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य मलिक, उप जिला मजिस्टट्रेट परमानन्द झा समस्त उपजिलाधिकारी सहित सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे!

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img