जनवाणी संवाददाता |
हल्दौर: विकास खण्ड कार्यालय के डबाकरा हाल में आयोजित फसल अवशेष प्रबंधन गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने किसानों को पराली अथवा फसलों के अवशेष जलाने से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए पराली न जलाने की शपथ दिलाई।
मंगलवार को विकास खण्ड कार्यालय के डबाकरा हाल में ब्लाक क्षेत्र के ग्राम प्रधानों और ग्राम सचिवों को जागरूक करने के लिए फसल अवशेष प्रबंधन जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुए जिला धिकारी रमाकांत पांडेय ने फसल अवशेष न जलाने की अपील करते हुए नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी।
उन्होंने बताया कि सेटेलाइट के माध्यम से कंही भी आग जलाने पर इसकी सूचना सरकार द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम को पहुच जाती है।उन्होंने सूचना मिलने पर खेतो में बड़े फसल अवशेषों को सरकारी खर्च पर उठवाने का आश्वाशन ग्राम प्रधानों को दिया।मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह ने ग्राम प्रधानों से अपने क्षेत्र के किसानों को जागरूक करने का आव्हान करते हुए फसल अवशेष जलाने से जमीन व पर्यावरण को होने वाले नुकसान के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
जिला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्रा ने फसल अवशेषों को उपयोग करने के विभिन्न तरीके बताए।कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक, रामोतार सिंह, प्रवेंद्र सिंह, देशराज सिंह, राजपाल सिंह, सतेंद्र सिंह, फिरोज अहमद, हरवीर सिंह, कौशल सिंह, अफसार अहमद, जितेंद्र सिंह, कमल सिंह, भूपेंद्र सिंह, राजीव, मयंक शर्मा, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।