Friday, January 10, 2025
- Advertisement -

उद्योग बंधुओं की समस्याओं का त्वरित-समयबद्ध निस्तारण करें: जिलाधिकारी

वरिष्ठ संवाददाता |

सहारनपुर: जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि किया कि उद्योग बन्धुओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण समयबद्ध ढंग से किया जाये। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक में परित निर्णयों का समय से अनुपालन सुनिशिचत करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर समस्याओं का निराकरण में तेजी लाए। किसी भी समस्या की अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी।

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह कलक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने कहा कि मेसर्स जीत पोल्ट्री फार्म छज्जपुरा रोड सहारनपुर तक सडक बनाये जाने का अनुरोध किया गया।

नगर निगम के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सडक निर्माण कार्य हेतु 17 लाख 800 रुपए का आगणन अंकन तैयार किया गया। आगणन की स्वीकृति हेतु कार्यकारिणी में प्रस्ताव रखने हेतु महापौर से वार्ता की गयी। धनराशि उपलब्ध होने पर महापौर के निर्देश पर कार्य किया जायेगा।

आईआईए द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि मैसर्स शुभ इण्डस्ट्रीज यशोदाकुंज नवादा रोड सहारनपुर के समीप वार्ड नं. 10 में शहजाद परचून वाले के बराबर की सडक का निर्माण कराये जाने का अनुरोध किया गया। जिस पर नगर निगम ने अवगत कराया कार्य प्रगति पर चल रहा है।

जिस पर जिलाधिकारी ने कार्य शीघ्र पर्ण करने तथा सडक के साथ-साथ नाली निर्माण कराने के भी निर्देश दिये। आईआईए द्वारा हसनपुर चुंगी से मेडीग्राम हास्पिटल तक स्ट्रीट लाईट लगाये जाने का अनुरोध किया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम/एसडीए को निर्देशित किया कि आज रात की इसको चैक कीजिए तथा अगले सप्ताह के भीतर ही लाईटे लगवाने तथा इन्हे क्रीयाशील कराने के निर्देश दिये।

आईआईए द्वारा औद्योगिक आस्थान दिल्ली रोड में बने नालों की सफाई व मुख्य मार्ग पर बने नालों का ढालान सही करवाये जाने का अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिये कि नालों की सफाई तथा नालों के उपर से अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करें।

आईआईए द्वारा अवगत कराया गया कि गुरूदेव नगर पी एण्ड टी सेन्टर अम्बाला रोड में 18 निर्यातक इकाईयां स्थापित है। इकाईयों हेतु 05 हाई मास्क लाईट व 20 एलईडी/स्ट्रीट लाइटें लगवाने तथा उक्त क्षेत्र में पानी की निकासी हेतु नालियों की व्यवस्था कराये जाने के संबंध में जिला पंचायत को निर्देशित किया गया कि पिछली बैठक से अब तक क्या-क्या कार्यवाही की गयी इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ एस चेनप्पा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एसबी सिंह, जिला विकास अधिकारी मंशाराम यादव, उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव के अलावा इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन रविन्दर मिगलानी, आईआईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरजीत सिंह, आईआईए मण्डल अध्यक्ष प्रमोद सदाना, आईआईए उपाध्यक्ष प्रियेश गर्ग तथा आईआईए सदस्य विमल पंचाल, जनकराज कक्कड़ एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Rasha Thandani: क्या राशा थडानी कर रही है इस क्रिकेटर को डेट? क्यो जुड़ा अभिनेत्री का नाम

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Latest Job: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इन पदों पर निकाली भर्ती, यहां जाने कैसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट में आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img