- सभी ब्लॉकों में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में हुई शादियां
जनवाणी संवाददाता |
ऊन: जनपद के विकास खंड ऊन में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समारोह के शुभ अवसर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सामुहक विवाह योजना कार्यक्रम में उपस्थित वर-वधु को अपना आशीर्वाद दिया।
मंगलवार को ब्लाक में आयोजित सामाुहिक विवाह समारोह में कार्यक्रम में परिवारजन एवं अन्य लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत 51 हजार रुपये दिए जाते हैं।
जिसमें वधु के खाते में 35 हजार रुपये नकद धनराशि के रूप में तथा 10 हजार रुपये अन्य सामान पर एवं 6 हजार रुपये विवाह आयोजन पर व्यय किये जाते है। उनके द्वारा कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।
उनके द्वारा15 नव वर-वधु को सामूहिक विवाह योजना के प्रमाण पत्र भी दिए गए। सात मुस्लिम जोड़ों को मुफ्ती शमसु जमा ने निकाह कराया तथा आठ हिंदू जोड़ों को पंडित सुरेश शर्मा ने परिणय संस्कार संपन्न कराया।
अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, चेयरमैन झिंझाना नौशाद ठेकेदार, अधिशासी अधिकारी योगेंद्र सिंह समेत ब्लॉक के कर्मचारी शामिल रहे।
अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ दे रही सरकार: सांसद
विकासखंड थानाभवन के परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कैराना प्रदीप चौधरी ने उपस्थित नव दंपति जोड़ों को अपनी शुभकामनाएं और आशिर्वाद प्रदान किया। साथ ही, पारिवारिक जीवन में उन्नति कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार लगातार जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ देने का काम कर रही है। सांसद ने 10 नव दंपत्ति जोड़ों विवाह प्रमाण पत्र वितरित कर शादी के लिए आए सभी नव दंपत्ति जोड़ों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
सरकार गरीबों के लिए चला रही कल्याणकारी योजनाएं: वीरेंद्र
कांधला खंड विकास कार्यालय के प्रांगण में मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के अंतर्गत 12 जोड़ों की शादी कराई गई। जिसमें मुख्य अतिथि एमएलसी वीरेंद्र सिंह रहे। उन्होंने समारोह में कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा गरीब लोगों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रहीं है। ब्लाक प्रमुख हरविंद चौधरी ने कहा कि सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
भाजपा नेता नरेश सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार में सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास हो रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री विरेंद्र सिंह और ब्लाक प्रमुख हरविंदर चौधरी ने संयुक्त रूप से नव विवाहित जोड़ों को प्रमाण पत्र घर में प्रयोग होने वाला सामान दिया। इस अवसर पर पुनित कुमार, एडीओ संदीप कुमार, पूर्व प्रधान रणवीर सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख डाक्टर विनोद मलिक, पूर्व प्रधान संदीप पंवार, पूर्व प्रधान नीरज मलिक, पूर्व सभासद बाबू, अमरीश आदि मौजूद रहे।
10 दपंतियों के हुए फेरे, 10 का पढ़ाया निकाह
कैराना में मंगलवार को खंड विकास कार्यालय पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया। इस दौरान पंडित जनेश्वर प्रसाद ने 4 जोड़ों के वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ फेरे कराएं। 3 जोड़ों का निकाह कराया गया जबकि 3 सिख जोड़ों का कर्पाण विधि द्वारा विवाह कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनिल चौहान और ब्लॉक प्रमुख चौधरी गय्यूर और खंड विकास अधिकारी गोपाल कृष्ण चैधरी ने सभी दंपतियों को घर का सामान और प्रमाण पत्र वितरित किए।
दूसरी ओर, नगर पालिका परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौलवी आबिद हसन ने 10 जोडो का निकाह कराया। चेयरमैन हाजी अनवर हसन ने सभी दम्पत्तियो को घर का सामान व प्रमाणपत्र वितरित किए। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपुल जैन, नगर पालिका कार्यालय अधिक्षक राकेश कुमार, सभासद मुरसलीन आदि मौजूद रहे। विवाह कार्यक्रम के बाद सभी के लिए भोजन का प्रबंध भी किया गया था।
कल्याणकारी योजनाओं का सभी को मिल रहा लाभ: प्रसन्न
शहर के चौधरी चरण सिंह स्मृति भवन बारातघर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा पति एवं समाजसेवी प्रसन्न चौधरी, ब्लाक प्रमुख पति जयदेव मलिक, डीपीआरओ तथा बीडीओ प्रवीण ने संयुक्त रूप से आठ नव दपंतियों को शादी के बाद शुभकामनाएं और आशिर्वाद प्रदान किया।
विवाह समारोह में तीन दंपति नगर पालिका क्षेत्र तथा पांच दंपति ब्लॉक क्षेत्र के सम्मिलत हुए। सात दंपतियों का विवाह एवं दंपति का रीति रिवाज के अनुसार निकाह संपनन कराया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि आज जनपद भर में विकासखंड वार सामूहिक योजना के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हिंदू एवं मुस्लिम वर्ग की 65 शादियां संपन्न कराई गई है।
उन्होंने बताया कि आयोजित कराई गई शादी में नव दंपत्ति जोड़ों को जरूरत का सामान जिसमें साड़ी/सूट दुपटटा, फैटा, चुनरी, कपड़ा पेन्ट शर्ट, कम्बल डबल बेड, पगड़ी, मोड़ी, डिनर सेट स्टील (51 बर्तन), स्टील परात, प्रेशर कुकर 5 लीटर, पायल 60 ग्राम व 2 बिछवे, सन्दूक लौहे का ड्रम, पटका सहित आदि सामान दिया गया है।