Friday, January 24, 2025
- Advertisement -

बुढ़ाना रेलवे ट्रैक पर रातभर रूट रहा डायवर्ट

  • रविवार की रात को भी जारी रहा ट्रैक मरम्मत का काम

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: नगर में बुढ़ाना रोड रेलवे ट्रैक पर मरम्मत व इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का शुरू होने पर शनिवार की रात को रेलवे ट्रैक बंद रहा जिसके चलते पूरा ट्रैफिक धीमान रेलवे ट्रैक से निकाला गया। जिसको लेकर रातभर शहर में जाम रहा। मरम्मत का यह कार्य रविवार की रात को भी जारी रहेगा।

रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा रेलवे ट्रैक की मरम्मत व इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का काम किया जा रहा है। जिसके लिए दो दिन पहले ही रेलवे अधिकारियों ने यातायात पुलिस को इस संबंध में जानकारी दे दी थी। शनिवार की रात को बुढ़ाना रोड पर मरम्मत व सड़क उखाड़ने का कार्य किया गया।

जिसके चलते बड़े छोड़े सभी वाहनों की एंट्री बुढ़ाना रोड फाटक की तरफ से बंद कर दी गई थी। विजय व अजंता चौक से ही सभी वाहनों को शहर के अंदर से धीमानपुरा होते हुए निकाला गया था। बुढ़ाना रोड पर मेरठ की तरफ जाने वाले वाहन गुरुद्वारा से बाइपास होते हुए निकाले गए जबकि मुजफ्फरनगर और सहारनपुर की तरफ जाने वाले वाहने सीधे निकाल दिए गए।

उधर, मेरठ की तरफ से आने वाले छोटे वाहनों को रजवाहे की पटरी से गुरुद्वारा की तरफ और बड़े वाहनों को बाइपास से निकाला गया। इसके बाद वाहन शहर से धीमानपुरा, शिव चौक, फव्वारा चौक, विजय चौक होते हुए करनाल की तरफ निकाले गए। इस दौरान पूरी रात शहर में वाहनों के जाम की स्थिति बनी रही थी।

कुछ दुपहिया वाहन चालकों और पैदल यात्रियों ने फाटक के नीचे से निकलने का प्रयास लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। यातायात निरीक्षक भंवर सिंह का कहना है कि बुढ़ाना रोड पर जीआरपी के अलावा यातायात पुलिस तैनात रही। वहीं विजय व अजंता चौक, गुरुद्वारा तिराहा समेत कई प्वाइंटों पर यातायात पुलिसकर्मी मौजूद रहे। रविवार की रात को भी पूरी रात यातायात पुलिस पूरी मुस्तैदी से अपने कार्य को अंजाम देगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nia Sharma: निया ने थाईलैंड से आग वाला स्टंट करते हुए वीडियो किया शेयर, फैंस कर रहे तारीफ

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: सुंगरपुर बेहड़ा गांव में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जनवाणी संवाददाता | नांगल सोती: बुधवार की रात नांगल थाना...

आलू का पिछेती झुलसा रोग

लेट ब्लाइट एक ऐसी बीमारी है जो आलू, टमाटर...
spot_imgspot_img