- होमगार्ड का ब्याज न देने पर पुलिस पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: थाना बालैनी क्षेत्र के गांव पुरामहादेव निवासी एक दिव्यांग को आरोप है कि उसने एक होमगार्ड से 1.50 लाख रुपये उधार लिए थे। जिसके बदले में वह अब तक होमगार्ड को 4 लाख रुपसे दे चुका है लेकिन होमगार्ड उससे ब्याज के अभी दो लाख रुपये और मांग रहा है।
आरोप है कि दो लाख रुपये न देने पर होमगार्ड ने दिव्यांग के पशु खोलकर ले जाने की धमकी दी है। दिव्यांग ने पुलिस पर भी उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है और इस संबंध में एसपी को प्रार्थना पत्र देकर होमगार्ड के विरूद्ध कार्रवाई कराने की गुहार लगाई है।
गांव पुरामहादेव निवासी दिव्यांग अख्तर के अनुसारउसने गांव के ही एक होमगार्ड से 1.50 लाख रुपये उधार लिए थे। उसका आरोप है कि वह अब तक होमगार्ड को चार लाख रुपये दे चुका है लेकिन अभी वह दो लाख रुपये और मांग रहा है। उसका आरोप है कि होमगार्ड ने उसे धमकी दी है कि यदि उसे ब्याज के दो लाख रुपये नही दिए तो वह उसके पशु खोल ले जाएगा। दिव्यांग का आरोप है कि होमगार्ड थाना बालैनी में तैनात है।
इसलिए वह उस पर पुलिस से दबाव डलवा रहा है। आरोप है कि थाना बालैनी में तैनात एक दरोगा पुलिस के साथ उसके घर पहुंचा और होमगार्ड को दो लाख रुपये और न देने पर उसे जेल में बंद करने की धमकी दी। दिव्यांग ने बुधवार को इस संबंध में एसपी शिकायत कर अपने को पुलिस उत्पीड़न से बचाने तथा होमगार्ड के विरूद्ध कार्रवाई कराने की गुहार लगाई है। इस अवसर पर उसके साथ शाहिद, राशिद, समद व शूरू आदि मौजूद थे।