Sunday, May 18, 2025
- Advertisement -

महात्मा विदुर की प्रतिमा का निर्माण न करने से डीएम नाराज

  • डीएम ने मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य में प्रगति व प्रतिमा स्थापित करने के दिए निर्देश

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: डीएम उमेश मिश्रा ने निमार्णाधीन मेडिकल कॉलेज की अपेक्षित प्रगति न होने एवं अभी तक महात्मा विदुर की प्रतिमा न बनाए जाने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि महात्मा विदुर की प्रतिमा तत्काल अच्छे कारीगर से बनवाने तथा निर्माण कार्य एवं सामग्री की गुणवत्ता मानक के अनुरूप बनाए रखते हुए सम्पूर्ण कार्य निर्धारित समय अवधि में पूरा कराना सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने निर्देश दिए कि भवन में प्लंबरिंग एवं विद्युत फिटिंग का कार्य और उसकी सामग्री में गुणवत्ता की उच्चता का ध्यान रखा जाए और किसी भी रूप में कम स्तर की सामग्री विशेष रूप से इन दोनों कार्यां में प्रयोग में न लाई जाए तथा भवन के किसी भी भाग में पानी की लीकेज न हो सके।

पूरी खबर के लिए जनवाणी पढ़ें 

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: देश को जब-जब जरूरत पड़ी रक्षा के लिए समाज को सदैव आगे आया: विधायक उमेश शर्मा

जनवाणी संवाददाता | सहारनपुर: बड़गांव की गोगा म्हाड़ी परिसर में...
spot_imgspot_img