- फील्ड का भ्रमण कर निरीक्षण रिपोर्ट न भेजने वाले अधिकारियों से मांग स्पष्टीकरण
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: बुधवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने विकास कार्यों की मासिक बैठक और मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया। बैठक में जिलाधिकारी ने सरकार की ओर से चलाई जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं एवं विकास कार्यों की विभागवार और बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त विभागीय अधिकारी लक्ष्य के अनुरूप समयबद्धता के साथ योजनाओं को पूरा करना सुनिश्चित करें।
चिकित्सा विभाग के जरिये चल रही गोल्डन कार्ड एवं वैक्सीनेशन के संबंध में धीमी प्रगति पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की। सीएमओ को निर्देशित किया गया कि रणनीति बनाकर साप्ताहिक समीक्षा करते हुए प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाए। चेतावनी दी गई कि इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनपद में विकलांग प्रमाण पत्र प्राप्त आवेदन पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। तथा लंबित आवेदन पत्रों की जांच करते हुए पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र जारी करना सुनिश्चित किया जाए।
इस संबंध में विकलांग कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सीएमओ कार्यालय से समन्वय बनाते हुए विकलांग प्रमाण पत्र जारी करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। समाज कल्याण, पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, कृषि विभाग, गन्ना अधिकारी, जल निगम इत्यादि अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पात्र लाभार्थियों को योजनायों का लाभ समय से दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। तथा लंबित आवेदन पत्रों पर त्वरित जांच करते हुए कार्रवाई की जाए।
डीएम दीपक मीणा ने पीडब्ल्यूडी, सेतु निगम की ओर से जनपद में किए जा रहे निमार्णाधीन परियोजनाओं की समीक्षा कर वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए समयबद्धता से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। ई-केवाईसी एवं पीएम सम्मान निधि की प्रगति दर धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उप निदेशक कृषि को प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए गए। डीएफओ को निर्देशित किया गया कि जनपद में किए गए वृक्षारोपण की यथास्थिति की जांच एवं जियो टैगिंग की शत-प्रतिशत जांच कराई जाए।
इसके अलावा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देश की अवहेलना करके फील्ड का भ्रमण कर निरीक्षण रिपोर्ट न भेजने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश डीएसटीओ को दिए गए। इसके अलावा हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में विभागीय स्तर पर किए जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई। जिसमें समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने स्तर पर कार्यक्रम करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, सीएमओ डा. अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।